AEW के ऑल आउट पीपीवी का समापन हो गया है। AEW ने अपने शो के लिए 11 मैच बुक किये थे और किसी तरह से इवेंट ने निराश नहीं किया। नए चैंपियंस देखने को मिले और एक बड़ा डेब्यू देखने को मिला। खैर, आइए AEW के ऑल आउट पीपीवी के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW All Out का बाय-इन- जोई जनेला vs सेपेंटिकोSerpentico and Joey Janela kicking off the AEW All Out Buy In right now.Fun match. Janela’s surely going to be winning this one?#AEWAllOut pic.twitter.com/pXziQ7uY72— WrestleNews365 (@365Wrestle) September 5, 2020All Out के फ्री बाय-इन शो की शुरुआत एक सिंगल्स मैच से हुई। जोई जनेला एक जबरदस्त स्टार है और उन्होंने अपनी ताकत इस मैच में दिखाई। मैच में सोनी किस और लूथर की इंटरफेरेंस हुई लेकिन कुछ मिनट चले मैच में एल्बो ड्रॉप की मदद से जोई जनेला ने जीत दर्ज की।नतीजा: जोई जनेला ने मैच जीता।- प्राइवेट पार्टी vs जॉन सिल्वर और एलेक्स रेनॉल्ड्सALL OUT: BUY IN!➡️ @JANELABABY vs. @KingSerpentico ➡️ Private Party vs. Dark OrderWatch the Buy-In TONIGHT at 7e/6c via our Official YouTube Channel - https://t.co/rQt36UqnNe pic.twitter.com/eTzrO1lOvC— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 5, 2020डार्क ऑर्डर के जॉन और एलेक्स का सामना प्राइवेट पार्टी से हुआ। मैच ज्यादा खास नहीं रहा और काफी जल्दी खत्म हो गया। इसके बावजूद मैच में कुछ शानदार मूव्स देखने को मिले। अंत में प्राइवेट पार्टी ने अपने फिनिशर से जीत दर्ज की।नतीजा: प्राइवेट पार्टी ने टैग टीम मैच में जीत लिया।AEW All Out का मेन शो- ब्रिट बेकर vs बिग स्वॉल (टूथ एंड नैल मैच)TOOTH & NAIL!Watch #AEWAllOut NOW!Order NOW via @DIRECTV, @FiteTV, @brlive & all other major PPV providers. pic.twitter.com/9wBz6Sammz— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020शो की शुरुआत ब्रिट बेकर और बिग स्वॉल ने की। स्वॉल ने मैच की शुरुआत में ही रिबेल पर हमला कर दिया था। इसके बाद उन्होंने ब्रिट से मुकाबला किया और उनपर पुरे मैच में भारी पड़ी। मैच एक साधारण रेसलिंग मुकाबले की तरह नहीं था। खैर, स्वॉल ने अपना दबदबा बनाया और एनेस्थेसिया की मदद से बेकर को हराया।नतीजा: बिग स्वॉल ने टूथ एंड नैल मैच में जीत दर्ज की।- यंग बक्स vs जुरासिक एक्सप्रेसWhat a double team by #JurassicExpress!Watch #AEWAllOut NOW!Order NOW via @DIRECTV, @FiteTV, @brlive & all other major PPV providers. pic.twitter.com/DqvkdNbRc5— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020डायनामाइट में जीत के बाद दोनों टीमों के बीच मैच तय हुआ था। मैच में लूचासोरस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। साथ ही यंग बक्स ने अपनी जबरदस्त सुपरकिक्स का प्रदर्शन किया। अंत बढ़िया रहा जहां लूचासोरस ने गलती की और यंग बक्स ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने जंगल बॉय पर BTE ट्रिगर लगाया और मैच में जीत हासिल की।नतीजा: यंग बक्स ने जीत दर्ज की।- कैसिनो बैटल रॉयल.@findevan is your mystery participant in the #CasinoBattleRoyale at #AEWAllOut! pic.twitter.com/i2fcCTrZxR— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020मैच के विजेता को भविष्य में चैंपियनशिप के लिए मौका मिलने वाला था। इस मैच में कई सारे बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया था। AEW एक सरप्राइज एंट्री टीज़ कर रहा था। ये सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि पूर्व स्टार मैट सिडल (एवन बॉर्न) थे। खैर, वो मैच जीत नहीं पाए। अंत में लैंस आर्चर ने एडी किंग्सटन को एलिमिनेट करके जीत दर्ज की।नतीजा: लैंस आर्चर को जीत मिली और अब वो वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।- मैट हार्डी vs सैमी गुवेरा (ब्रोकन रूल्स मैच)2020 really hasn't been a great year for @SammyGuevara.#BROKENRULESMATCH#AEWAllOut pic.twitter.com/21J4xaSSEC— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020दोनों स्टार्स का ये मैच उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। लग रहा था कि हार्डी द्वारा लाए गए नियम में कुछ खास होगा लेकिन मैच प्रभावित नहीं कर पाया। मैच में बैकस्टेज मौजूद चीज़ों का उपयोग किया गया। बाद में उन्होंने एरिना में भी एंट्री की और यहां एक शॉकिंग चीज़ देखने को मिली। हार्डी ने अंत में सैमी गुवेरा को वूडन प्लेटफार्म पर फैक दिया और जीत दर्ज की।नतीजा: मैट हार्डी ने ब्रोकन रूल्स मैच जीता।- थंडर रोज़ा vs हिकारू शिडा (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच).@Thunderrosa22 is looking to be a triple champion after tonight! Will she add the AEW Women's World Championship to her collection?#SHIDAvsROSA#AEWAllOut pic.twitter.com/xAobb0sfY2— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020हिकारू अपनी टाइटल को NWA विमेंस चैंपियन के खिलाफ डिफेंड कर रही थी। थंडर रोज़ा के आने से AEW के विमेंस डिवीजन का कद काफी ज्यादा बढ़ गया है। पिछले हफ्ते रोज़ा ने AEW डायनामाइट में एक अच्छा मैच लड़ा था। यहां भी दोनों विमेंस रेसलर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अंत में हिकारू ने रनिंग नी की मदद से थंडर रोज़ा को हराया।नतीजा: हिकारू ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।- डार्क ऑर्डर vs नेचुरल नाईटमेयर्स, मैट कार्डोना और स्कॉर्पियो स्काई.@TheMattCardona is taking the fight to @ColtCabana. #AEWAllOut pic.twitter.com/TOdWyMcg4i— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020डार्क ऑर्डर की ओर से ब्रॉडी ली, ईविल उनो, कोल्ट कबाना और स्टू ग्रेसन ने हिस्सा लिया था। मैच ज्यादा कुछ खास साबित नहीं हुआ। खराब बात ये रही है डार्क ऑर्डर को कमजोर दिखाया गया। मैच का अंत बढ़िया तरह से हुआ जहां डस्टिन रोड्स ने पहले ब्रॉडी ली पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने कबाना को रोलअप की मदद से पिन किया।नतीजा: नेचुरल नाईटमेयर्स, मैट कार्डोना और स्कॉर्पियो स्काई को जीत मिली।- हैंगमैन पेज और कैनी ओमेगा vs FTR (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)"Yeah. I'm simply amazing" - @KennyOmegamanX #AEWAllOut pic.twitter.com/kIagi9Q2Mi— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020हैंगमैन पेज और कैनी ओमेगा की अनबन इस मैच में भी जारी रही। FTR ने इसका फायदा उठाया और मैच में अपना दबदबा बनाया। इसे AEW ऑल आउट के सबसे अच्छे मैचों में गिना जाएगा। खैर, शानदार मूव्स और फिनिशर्स की मदद से ने FTR मैच जीत लिया।नतीजा: FTR ने AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच पर कब्जा किया।मैच के बाद कैनी ओमेगा निराश होकर हैंगमैन पेज को रिंग में छोड़ गए और एरिना से चले गए, जबकि यंग बक्स ने उनसे बात करने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।- क्रिस जैरिको vs ऑरेंज कैसिडी (मिमोसा मेहम मैच).@orangecassidy is staying one step ahead of @IAmJericho in this #MimosaMayhemMatch.#AEWAllOut pic.twitter.com/hWCDJrXonO— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020मैच में जो भी सुपरस्टार रिंगसाइड पर रखे छोटे पूल में गिर जाता, उसकी हार होती। मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। शुरुआत धीमी रही थी लेकिन अंत जबरदस्त साबित हुआ और इस वजह से मैच रोचक बना। ऑरेंज कैसिडी ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। साथ ही कुछ बढ़िया मूव्स देखने को मिले। अंत में कैसिडी ने दो सुपरमैन पंच लगाकर जैरिको को मिडिल रोप से पूल में फैक दिया।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी को मिमोसा मेहम मैच में जीत मिली- MJF vs जॉन मोक्सली (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच).@The_MJF continues his assault onto Moxley's left arm in your main event of #AEWAllOut pic.twitter.com/TfSYGU4okV— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 6, 2020मैच काफी ज्यादा बढ़िया था। मुकबले में जबरदस्त स्टोरीटेलिंग देखने को मिली। साथ ही कई नियरफॉल्स देखने को मिले। MJF खून से लतपत हो गए थे। खैर, MJF के दोस्त वार्डलॉ ही उनपर भारी पड़े। मैच में वार्डलॉ ने रेफरी का ध्यान भटकाया लेकिन जॉन मोक्सली ने इसका फायदा उठाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: जॉन मोक्सली ने अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की।इस तरह से AEW के ऑल आउट पीपीवी का अंत हुआ।