AEW All Out पीपीवी ने काफी प्रभावित किया। यह पीपीवी जबरदस्त मैचों और बड़े सरप्राइज से भरा हुआ था। पीपीवी की शुरुआत और अंत ने सभी का दिल जीता। इसके साथ ही कुछ सुपरस्टार्स का डेब्यू हुआ। देखा जाए तो यह इवेंट हमेशा याद रखा जाएगा। इसलिए आइए AEW All Out में हुए सभी मैचों के नतीजों पर नजर डालते हैं।बाय-इन- AEW All Out में 10 मैन टैग टीम मैचEveryone grabs a hold.Watch #theBuyIn LIVE NOW on @AEW’s official accounts on YouTube, Twitter & Facebook before #AEWAllOut. pic.twitter.com/hPJrFnOzLg— All Elite Wrestling (@AEW) September 5, 2021जुरासिक एक्सप्रेस, यूटा, चक टेलर, ऑरेंज कैसिडी ने मिलकर मैट हार्डी, प्राइवेट पार्टी, टीएच2 के खिलाफ जबरदस्त मैच लड़ा। मुकाबले में जुरासिक एक्सप्रेस, यूटा, चक टेलर, ऑरेंज कैसिडी को क्लीन जीत मिली।मेन शो - मिरो vs एडी किंग्सटन (TNT चैंपियनशिप मैच).@MadKing1981 attacking the neck of @ToBeMiro just like he said.How to order #AEWAllOut: https://t.co/29mWMw2Ivs pic.twitter.com/XvcJZ8jOfG— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021मिरो और एडी किंग्सटन ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लग रहा था कि किंग्सटन को जीत मिलेगी। इसके बावजूद मिरो ने चीटिंग की और अंत में इसी वजह से उन्हें जीत मिली। साथ ही उन्होंने टाइटल रिटेन किया।- जॉन मोक्सली vs सातोशी कोजिमा.@JonMoxley tops the legend, Kojima!How to order #AEWAllOut: https://t.co/29mWMw2Ivs pic.twitter.com/YZD5eMdiij— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021जॉन मोक्सली ने जापान के दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ा। यह मुकाबला काफी लंबा चला और इसके अंत में जॉन ने अपना फिनिशर पैराडाइम शिफ्ट लगाया और जीत दर्ज की। मैच के बाद मिनोरू सुजुकी ने डेब्यू किया और उन्होंने मोक्सली पर हमला किया।- ब्रिट बेकर vs क्रिस स्टेटलैंडर (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)PITTSBURGH SUNRISE!How to order #AEWAllOut: https://t.co/29mWMw2Ivs pic.twitter.com/LG49YFYPmy— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021ब्रिट बेकर और क्रिस स्टेटलैंडर का विमेंस टाइटल के लिए मुकाबला काफी रोचक रहा। बेकर ने हमेशा की तरह टॉप विमेंस सुपरस्टार की तरह दबदबा बनाए रखा। उन्होंने अपने सबमिशन मूव जॉ लॉक की मदद से क्रिस पर जीत दर्ज की।- लूचा ब्रदर्स vs यंग बक्स (AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच).@ReyFenixMx is simply FANTASTIC!How to order #AEWAllOut: https://t.co/29mWMw2Ivs pic.twitter.com/V1KDSEPxyE— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021लूचा ब्रदर्स और यंग बक्स का यह मैच जबरदस्त मूव्स से भरा हुआ था। उन्होंने स्टील केज का काफी बढ़िया तरीके से इस्तेमाल किया। अंत में एक बड़ा सरप्राइज मिला जहां लूचा ब्रदर्स ने बक्स को हराकर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया।- विमेंस चैंपियनशिप मैच पाने के लिए कैसिनो बैटल रॉयल मैचYour Casino Battle Royale winner: @realrubysoho! #AEWAllOut pic.twitter.com/gRRcuDS9FH— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021इस मैच में AEW रोस्टर की सभी विमेंस सुपरस्टार्स मौजूद थीं। अंत में बड़ा सरप्राइज मिला जब पूर्व WWE सुपरस्टार रूबी रायट का डेब्यू हुआ। उन्होंने रूबी सोहो नाम से AEW में कदम रखा। इसके साथ ही उन्होंने अंत में थंडर रोजा को एलिमिनेट करते हुए बड़े मुकाबले में जीत अपने नाम की।- क्रिस जैरिको vs MJFPlay the hits, @IAmJericho. #AEWAllOut pic.twitter.com/qe0oX7YOz8— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021यह मैच काफी विवादित रहा। मैच के अंदर जैरिको की हार हो गई थी। दरअसल, उन्होंने रोप्स पर पैर रख दिया था लेकिन यह चीज़ रेफरी ने नहीं देखी। इसी वजह से MJF जीत गए। हालांकि, रेफरी की गलती सुधारने के लिए मैच फिर से शुरू कराया गया और इस बार जैरिको ने जीत अपने नाम की।- सीएम पंक vs डार्बी एलिन.@CMPunk sends @DarbyAllin flying into the ring post. #AEWAllOut pic.twitter.com/cJTEde7vBP— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021सीएम पंक और डार्बी एलिन के मुकाबले ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि पंक 7 सालों बाद आते ही इतना अच्छा मैच देंगे। सीएम पंक ने अंत में अपना फिनिशर लगाते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने स्टिंग और डार्बी एलिन से हाथ मिलाया।- पॉल वाइट vs क्यूटी मार्शल.@PaulWight's #AEW career record: 1-0#AEWAllOut pic.twitter.com/B5d70XZMPz— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021पॉल वाइट और क्यूटी मार्शल का यह मैच रेसलिंग के हिसाब से निराशाजनक साबित हुआ। दोनों ने उतना प्रभावित नहीं किया। हालांकि, वाइट ने चोकस्लैम की मदद से जीत अपने नाम की।- कैनी ओमेगा vs क्रिश्चियन केज (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)The pendulum of momentum swings back and forth between @KennyOmegamanX & @Christian4Peeps - #AEWAllOut pic.twitter.com/z1O1tgh3H9— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021कैनी ओमेगा और क्रिश्चियन केज का मैच धमाकेदार था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल किया। मैच में कुछ इंटरफेरेंस भी हुई। अंत में कैनी ओमेगा ने बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद ओमेगा और उनके साथियों ने मिलकर क्रिश्चियन पर हमला किया। जुरासिक एक्सप्रेस ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए।IN THE SAME NIGHT AT #AEWALLOUT!ADAM COLE AND BRYAN DANIELSON ARE ALL ELITE![ Order the replay on #FITE: https://t.co/9dCTNH3gkf ] pic.twitter.com/UF6CV5aPuy— FITE (@FiteTV) September 6, 2021ओमेगा ने प्रोमो कट किया लेकिन अचानक से लाइट बंद हुई और एडम कोल आए। उन्होंने जंगल बॉय पर सुपरकिक लगाई। साथ ही द एलीट के साथ सेलिब्रेट किया। अचानक से पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन (डेनियल ब्रायन) ने एंट्री की। उनका चौंकाने वाला डेब्यू हुआ। उन्होंने आकर क्रिश्चियन केज और जुरासिक एक्सप्रेस के साथ मिलकर हील स्टार्स पर हमला किया। साथ ही सेलिब्रेट करते हुए सभी को खुश किया। इस तरह से AEW के इस पीपीवी का अंत देखने को मिला।