AEW ने CM Punk की वापसी का किया ऐलान, जानिए कितने महीने और किस ऐतिहासिक शो में होगा धमाकेदार रिटर्न?

CM punk return aew update
AEW ने सीएम पंक की वापसी की तारीख का किया ऐलान

AEW: सीएम पंक (CM Punk) अपनी वापसी की खबरों को लेकर कई महीनों से चर्चा का विषय बने हुए थे। अब आखिरकार AEW के प्रेजिडेंट, टोनी खान (Tony Khan) ने ऐलान कर दिया है कि पंक जल्द ही डेब्यू करने जा रहे प्रोमोशन के नए शो, Collision में अपना रिटर्न करने वाले हैं और करीब 9 महीनों बाद टीवी पर नज़र आने के लिए तैयार हैं। ये भी गौर करने वाली बात है कि ये शो शिकागो में हो रहा होगा।

इस खबर से उन अफवाहों पर विराम लग गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि आखिर पूर्व WWE चैंपियन कब तक वापसी कर पाएंगे। उनकी वापसी से पूर्व कई अड़चनें भी आई हैं क्योंकि Collision के सबसे पहले पोस्टर में CM Punk का नाम दूर-दूर तक शामिल नहीं था। इससे कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें एस स्टील के साथ संबंधों के कारण प्रमोट नहीं किया जा रहा।

मगर पिछले कुछ हफ्तों में उनके Collision में नज़र आने की खबरें चरम पर रही हैं। AEW में बैकस्टेज उन्हें लेकर चर्चाएं हो रही थीं और खासतौर पर इस इवेंट में उनके अपीयरेंस की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि ये पंक के होमटाउन में हो रहा होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि वापसी के बाद उन्हें कैसा रिएक्शन मिलता है और उन्हें किस सुपरस्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन में रखा जाता है।

CM Punk ने AEW All Out 2022 में लड़ा था आखिरी मैच

आपको बता दें कि CM Punk को कई महीनों से AEW टीवी पर नहीं देखा गया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में हुए All Out पीपीवी में लड़ा था, जहां उन्होंने जॉन मोक्सली को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। उस संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियन भी बने थे।

मगर पंक का ये टाइटल रन लंबा नहीं चल पाया क्योंकि All Out के बाद पंक बैकस्टेज एक लड़ाई में सम्मिलित थे, जिसके कारण टोनी खान ने उन्हें ना केवल सस्पेंड किया बल्कि उनसे टाइटल भी ले लिया था। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान तैयार किए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links