NXT के रद्द होने के बाद से एक बार फिर से सभी की निगाह AEW डायनामाइट पर टिक गई थी। इस हफ्ते भी AEW ने फैंस को निराशा नहीं किया और दर्शकों को कई यादगार पल भी देखने को मिले। इस बार शो में मैट हार्डी ने पहली बार में AEW अपना डेब्यू किया।इसके अलावा शो पर पहली बार ल्यूक हार्पर ने भी डेब्यू किया। वो अब अपने नये नाम ब्रेडली ली के नाम से फैंस के सामने आए हैं। तो आइये जानते है इस हफ्ते के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें: #1 अच्छा: द एक्सलटेड वन का डेब्यू The #ExaltedOne has been revealed as #BrodieLee.Get your Brodie Lee debut merch at https://t.co/KQgbBFVzzw and use the promo code DYNAMITE for a 20% discount on your entire online order. pic.twitter.com/6dFE5MUE3T— All Elite Wrestling (@AEWrestling) March 19, 2020डब्लू डब्लू ई (WWE) से जाने के बाद से ही फैंस की निगाह ब्रेडली ली ( लूक हार्पर) पर टिक गई थी। पिछले कुछ समय उनके AEW डेब्यू करने को लेकर फैंस उत्साहित थे.इस बार शो में उन्होंने ने भी अपना डेब्यू किया। वो अब द डार्क आर्डर के लीडर के रूप में फैंस के सामने आए हैं। अपने करियर के दौरान वो हमेशा से ही ब्रे वायट के साथ रहें हैं। जिसमे वो ब्रे के आदेश मानते थे।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें रिटायर होने से पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए और 3 जिन्हें नहींऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो किस तरह से अपने इस नये किरदार को आगे ले जाते हैं। उनके पास भी अपने करियर को एक नया आयाम देने का मौका होगा और खुद को एक बार से साबित करने का चांस होगा। वहीं फैंस के लिए भी ये एक तरह का नया अनुभव होगा क्योंकि वो अब उन्हें एक लीडर के रूप में देखेंगे। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनी आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करती हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं