Wrestlinginc के अनुसार, AEW ने डबल और नथिंग पे-पर-व्यू में होने वाले अपने ओवर बजट बैटल रॉयल का नाम बदल दिया है। उन्होंने ट्विटर पर इस बैटल रॉयल के नए नाम के बारे में जानकारी दी। इसका नाम अब कैसिनो बैटल रॉयल होगा। साथ ही उन्होंने इस बैटल रॉयल के कुछ नियमों का भी एलान किया।जब कोडी रोड्स और यंग बक्स ने ऑल इन इवेंट करवाया था, तब उन्होंने इस बैटल रॉयल को शो में जगह दी थी। उस समय बैटल रॉयल में रिंग ऑफ ऑनर, इम्पैक्ट रैसलिंग, लूचा अंडरग्राउंड जैसे बड़े इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन से कई सारे रैसलर्स में इस मैच में हिस्सा लिया था।यह मैच ऑल इन के प्री-शो में देखने को मिला था, फैंस ने इस मैच को काफी ज्यादा पसंद किया। ये भी पढ़ें- ऑल एलीट रैसलिंग(AEW) के मालिक शाहिद खान और टोनी खान से जुड़ी 5 रोचक बातेंThe Over Budget Battle Royale will now be known as the #CasinoBattleRoyale #AEW #DoubleOrNothingSat, May 25th #LasVegas @MGMGrand #GardenArena #AEWDoN pic.twitter.com/6PeTw9yyIW— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 6, 2019AEW ने ट्विटर पर इस ओवर बजट बैटल रॉयल का नया नाम बताया जो कि कैसिनो बैटल रॉयल होगा। उन्होंने इस मैच के कुछ नियमों के बारे में भी जानकारी दी।1. इस मैच में कुल 21 रैसलर्स हिस्सा लेंगे।2. यह मैच 5 सुपरस्टार्स से शुरू होगा।3. हर 5 मिनट में नए 5 रैसलर्स रिंग में एंट्री करेंगे।4. इसमें लकी 21 वाला नियम भी रहेगा और उस रैसलर की रिंग में सबसे आखिरी में एंट्री होगी।5. बैटल रॉयल की सारी एंट्री को शो से कुछ दिन पहले तय किया जाएगा।फिलहाल इस मैच के लिए 11 रैसलर्स के नाम पहले से ही घोषित हो गए हैं। इसमें चक टेलर, जोई जानेला, ट्रेंट बैरेटा, MJF, ब्रायन पिलमैन, सनी किस, ऐस रोमियो, सनी डाइज़, ब्रैंडन क्लटर, किप सबीन और ग्लेशियर के नाम शामिल हैं।AEW इस बैटल रॉयल में कुछ अलग करने वाली हैं। देखना रोचक होगा कि यह बैटल रॉयल कितना अच्छा काम करता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं