AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। कुछ दिग्गज रेसलर्स शो का हिस्सा बने और मेन इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) की टीम को हार मिली। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
- AEW Collision में रिकी स्टार्क्स का सैगमेंट
टोनी शैवोनी ने रिकी स्टार्क्स का इंटरव्यू लिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि स्टार्क्स को 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है क्योंकि उन्होंने एक 70 साल के व्यक्ति (रिकी स्टीमबोट) पर हमला किया है। स्टार्क्स ने बताया कि दिग्गज ने उनके खिलाफ जाकर चीज़ें की थी और इसी वजह से उन्होंने बदला लिया। स्टार्क्स ने बताया कि उनके पास मैनेजर का लाइसेंस है और इसी वजह से कोई उन्हें शो पर आने से नहीं रोक सकता। स्टार्क्स ने अंत में पंक पर निशाना साधा।
- द अक्लेम्ड vs आयरन सैवेजेस
दोनों ही टीमों के बीच यह मैच काफी तगड़ा साबित हुआ। मैच में अक्लेम्ड ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। अंत में उन्हें इस चीज़ का फायदा भी मिला। द अक्लेम्ड के दोनों स्टार्स ने आयरन सैवेजेस पर साथ में फेमसर मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद अक्लेम्ड ने बताया कि AEW Dynamite में उन्होंने अगर टैग टीम मैच जीत लिया, तो उन्हें टाइटल मुकाबला दिया जाएगा।
नतीजा: द अक्लेम्ड की जीत हुई
बैकस्टेज बुलेट क्लब गोल्ड ने खुद की तारीफ की। द गन्स ने इसी बीच खुद को यंग बक्स से बेहतर बताया।
- विलो नाईटइंगेल और क्रिस स्टेटलैंडर vs मर्सेडीज़ मार्टिनेज़ और Diamante
यह टैग टीम मैच कई अच्छे मूव्स से भरा हुआ था। विलो नाईटइंगेल और क्रिस स्टेटलैंडर की जीत के चांस ज्यादा लग रहे थे। अंत में मर्सेडीज़ मार्टिनेज़ ने विलो को रोलअप द्वारा पिन किया और Diamante ने पैरों से सहारा देकर अपनी पार्टनर की मदद की। इसी के चलते हील स्टार्स की जीत हुई। मैच के बाद मर्सेडीज़ ने क्रिस के TBS टाइटल के लिए चैलेंज करने की बात कही।
नतीजा: मर्सेडीज़ मार्टिनेज़ और Diamante की जीत हुई
बैकस्टेज टोनी स्टॉर्म अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप हारने के कारण निराश नज़र आईं।
- समोआ जो vs एंड्रू एवरेट
समोआ जो ने पूरी तरह से मैच में डॉमिनेट करते हुए एंड्रू एवरेट की हालत खराब की। जो ने कोकिना क्लच में विरोधी को फंसाया और इसपर उन्होंने हार मान ली। समोआ जो ने माइक लेकर बताया कि पिछले हफ्ते उन्होंने सीएम पंक को चैलेंज दिया था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जो ने पंक की बेइज्जती की और उनका गुस्सा फूटा। दिग्गज ने सही मायने में बवाल मचाया।
नतीजा: समोआ जो की जीत हुई
- क्रिश्चियन केज का सैगमेंट
क्रिश्चियन केज और लूचासोरस ने प्रोमो कट किया। केज ने यहां डार्बी एलिन पर निशाना साधा और उनका करियर खत्म करने की बात कही। आर्न एंडरसन और उनके बेटे ब्रॉक एंडरसन ने एंट्री की। यहां केज ने दिग्गज रेसलर पर भी निशाना साधा। आर्न ने बताया कि यह सभी चीज़ें अगर 20 साल पहले क्रिचियन ने बोली होती, तो वो उनकी हालत खराब कर देते।
- लूचासोरस vs ब्रॉक एंडरसन (AEW TNT चैंपियनशिप मैच)
लूचासोरस ने मैच के शुरुआती समय में डॉमिनेशन दिखाया। बाद में ब्रॉक एंडरसन ने अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया। लूचासोरस ने अंत में ब्रॉक पर बुलडॉग मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद डार्बी एलिन ने आकर लूचासोरस पर हमला किया और क्रिश्चियन केज को एक मुकाबले के लिए चैलेंज दिया।
नतीजा: लूचासोरस ने टाइटल रिटेन किया
- पावरहाउस हॉब्स का सैगमेंट
पावरहाउस हॉब्स अपनी 'Book of Hobbs' लेकर आए और बाद में उन्होंने मिरो को बुलाया। मिरो ने एंट्री की और पीछे से QTV ने उनपर हमला किया। मिरो ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन पावरहाउस हॉब्स ने भी उनपर अटैक किया। हॉब्स अपनी किताब को मिरो के ऊपर रखकर चले गए।
- हाउस ऑफ ब्लैक vs सीएम पंक और FTR (AEW ट्रियोज़ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
मैच की शुरुआत में सीएम पंक ने प्रभावित किया। बाद में FTR के सदस्यों को रिंग में आने का मौका मिला और हाउस ऑफ ब्लैक ने बहुत समय तक अपना दबदबा बनाए रखा। यह मैच लंबा चला। इसी बीच समोआ जो ने आकर सीएम पंक पर बुरी तरह हमला किया। अंत में जूलिया हार्ट ने इंटरफेयर किया और हाउस ऑफ ब्लैक के ब्रोडी किंग ने फायदा उठाकर FTR के डैक्स हारवुड पर लैरिएट लगाकर पिन किया।
नतीजा: हाउस ऑफ ब्लैक ने चैंपियनशिप रिटेन की
इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।