AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार साबित हुआ। शो में सिर्फ 4 मैच देखने को मिले थे। इसमें दो ओवेन हार्ट (Owen Hart) कप टूर्नामेंट के फाइनल थे। साथ ही एक चैंपियनशिप मैच भी बुक किया गया था। अंत में WWE दिग्गज की चौंकाने वाली हार हुई। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- AEW Collision में FTR vs बुलट क्लब गोल्ड (टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)FTR और बुलेट क्लब गोल्ड के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। जे वाइट ने FTR के कैश व्हीलर पर ब्लेडरनर मूव लगाया और पिन करके पहला फॉल हासिल किया। मैच जारी रहा और FTR ने जूस रॉबिंसन पर शैटर मशीन मूव लगाया और कैश ने पिन करके अपनी टीम को अपना पहला फॉल दिलाया। दोनों टीमों का स्कोर 1-1 पर था। मैच के अंत में डैक्स हारवुड ने जूस को शार्पशूटर में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। पूर्व WWE सुपरस्टार्स FTR ने आखिर बवाल मचाते हुए जीत दर्ज की और उन्होंने मैच के बाद बुलेट क्लब गोल्ड से हाथ मिलाने की कोशिश की। जे वाइट ने चैंपियंस के पैरों पर थूक दिया।नतीजा: FTR ने 2-1 की बढ़त के साथ चैंपियनशिप रिटेन कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The ultimate disrespect. #AEWCollision #AEW163The ultimate disrespect. 👎#AEWCollision #AEWhttps://t.co/TDRdQwu0Lvविलो नाईटएंगेल vs रूबी सोहो (विमेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का फाइनल)दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच में जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल देखने को मिला। रूबी सोहो अंत में जीत के करीब आ गई थीं। हालांकि, विलो ने रूबी को पावरबॉम्ब दिया और पिन करके विमेंस ओवेन हार्ट कप के दूसरे संस्करण की विजेता बन गईं। टोनी खान ने उन्हें ट्रॉफी दी।नतीजा: विलो नाईटएंगेल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Willow Nightingale wins the 2023 Women's Owen Hart Cup Tournament! #AEWCollision #AEW145Willow Nightingale wins the 2023 Women's Owen Hart Cup Tournament! 🏆#AEWCollision #AEW https://t.co/xhMLxT3PUuबैकस्टेज क्यूटी मार्शल ने पावरहाउस हॉब्स से माफी मांगने की कोशिश की और बताया कि वो जानबूझकर हॉब्स की ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट में हार का कारण नहीं बने थे। पावरहाउस हॉब्स उनकी बातें सुनकर चले गए। - मालाकाई ब्लैक और ब्रॉडी किंग vs आर्टीमस स्पेंसर और रैंडी मेयर्समैच में मालाकाई ब्लैक और ब्रॉडी किंग का पूरी तरह से डॉमिनेशन देखने को मिला। उन्होंने जॉबर्स की बुरी हालत की और ब्लैक ने अंत में अपना फिनिशर द एंड लगाकर मैच में जीत दर्ज की। इसी बीच स्टेज एरिया पर एंड्राडे एल इडोलो मौजूद थे। एंड्राडे ने रिंग में जाने का निर्णय लिया लेकिन रेफरी ने आकर उन्हें रोका।नतीजा: मालाकाई ब्लैक और ब्रॉडी किंग की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Members of the House of Black.. RISE! #AEWCollision #AEW147Members of the House of Black.. RISE! #AEWCollision #AEW https://t.co/VpvmQG4olR- सीएम पंक vs रिकी स्टार्क्स (मेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का फाइनल)यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच रहा। दोनों ने मिलकर एक-दूसरे की हालत खराब की। सीएम पंक और रिकी स्टार्क्स ने एक-दूसरे के मूव्स पर किकआउट भी किया। अंत में रिकी ने रोप्स का सहारा लेकर पंक को रोलअप द्वारा पिन किया और जीत हासिल की। मैच के बाद रेसलिंग दिग्गज जुशीन 'थंडर' लाइगर ने स्टार्क्स को ट्रॉफी दी और उन्होंने सेलिब्रेट किया। रिंग में पंक इस हार को लेकर शॉक में नज़र आए। रिकी का चीटिंग से जीतना शायद फैंस को पसंद नहीं आया होगा।नतीजा: रिकी स्टार्क्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Right decision or wrong decision?#AEWCollision #AEW #RickyStarks #CMPunk30417Right decision or wrong decision?#AEWCollision #AEW #RickyStarks #CMPunk https://t.co/Vp9s4aU9M9इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।