AEW Collision Results: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो की शुरुआत में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और उनके साथियों का मैच हुआ। शो का अंत भी चौंकाने वाले अंदाज में देखने को मिला। बीच में कुछ अच्छे मैच बुक किए गए। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Collision रिजल्ट्स- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने लियो रश, रॉकी रोमेरो और TMDK को टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद जॉन मोक्सली ने प्रोमो कट करके Forbidden Door में तात्सुया नाइटो को हराकर IWGP वर्ल्ड टाइटल रिटेन रखने का दावा किया। उन्होंने नाइटो के करियर को खत्म करने की धमकी दी। View this post on Instagram Instagram Post- अक्लेम्ड और बिली गन ने प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि यंग बक्स ने उनपर 5 हजार डॉलर्स का फाइन लगा दिया। अक्लेम्ड ने दावा किया कि वो यंग बक्स को हराकर चैंपियन बनेंगे। एलीट के साथी ब्रेंडन कटलर ने आकर बताया कि अक्लेम्ड पर अब 10 हजार डॉलर्स का फाइन लगा है। इंटरिम EVP क्रिस्टोफर डेनियल्स ने कहा कि टोनी खान ने यह और इसके पहले वाला फाइन हटा दिया है। डेनियल्स और अक्लेम्ड ने मिलकर ब्रेंडन की हालत खराब की।- डेओना पुर्राज़ो ने नो DQ मैच में थंडर रोज़ा को कड़ी टक्कर दी और उन्हें हरा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- हेचिकेरो ने डाल्टन कैसल को हराया। मैच के बाद हेचिकेरो और गेट्स ऑफ एगनी ने मिलकर कैसल पर हमला जारी रखा। आउटरनर्स ने आकर बचाने का प्रयास किया लेकिन वो भी अटैक का शिकार हुए। मैट मेनार्ड और डेनियल गार्सिया चेयर लेकर आए और हील रेसलर्स को भगाया।- क्रिश्चियन केज ने प्रोमो कट करके फैंस पर निशाना साधा। केज ने खुद को निक वैन और किलस्विच का पिता बताया। निक वैन और किलस्विच ने उन्हें अलग-अलग तोहफे दिए। केज को निक का गिफ्ट ज्यादा बेहतर लगा और उन्होंने किलस्विच के गिफ्ट को लेकर निराशा जताई। वो जाने लगे लेकिन क्रिश्चियन केज ने उन्हें रोका। केज ने बताया कि वो, निक वैन और किलस्विच मिलकर ट्रियोज़ चैंपियन बनेंगे। यही उनके लिए गिफ्ट होगा। View this post on Instagram Instagram Post- डांटे मार्टिन ने ली मोरिआर्टी को हराया और वो Forbidden Door में होने वाले TNT टाइटल लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। मैच के बाद शेन टेलर प्रमोशन ने डांटे पर हमला किया। डैरियस मार्टिन और एक्शन एंड्रेटी ने आकर बचाने का प्रयास किया लेकिन वो असफल रहे। लियो रश ने आकर शेन टेलर प्रमोशन की हालत खराब की। ऑफिशियल्स ने आकर दोनों ग्रुप्स को अलग किया।- हिकारू शिडा ने एक वीडियो पैकेज द्वारा बताया कि वो ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।- काइल ओ'राइली ने आसानी से सिंगल्स मैच में एंथनी हेनरी को हराया।- हाउस ऑफ ब्लैक ने पैक के दखल का फायदा उठाकर बुलेट क्लब गोल्ड पर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद बड़ी स्क्रीन पर क्रिश्चियन केज और उनके साथी नज़र आए। उन्होंने हाउस ऑफ ब्लैक को जीत की बधाई दी। बाद में केज और उनके साथियों ने बैकस्टेज बडी मैथ्यूज़ पर बुरी तरह हमला किया। हाउस ऑफ ब्लैक उन्हें चेक करने गए। मेन इवेंट का अंत सही मायने में चौंकाने वाला रहा।इसी के साथ AEW Collision का अंत हुआ।