AEW Collision Results (15 March 2025): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो में इंटरनेशनल चैंपियनशिप एलिमिनेटर टूर्नामेंट से जुड़े मैच हुए। इसके साथ ही मेगन बैन (Megan Bayne) ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने दुश्मन का बुरा हाल किया। इसके साथ ही FTR को बड़ी जीत मिली। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
AEW Collision रिजल्ट्स
- रिकोशे और कात्सुयोरी शिबाटा के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप एलिमिनेटर टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच हुआ। इसमें दोनों ही स्टार्स ने शानदार मूव्स का प्रदर्शन किया। अंत में पूर्व WWE स्टार रिकोशे ने चीटिंग की। उन्होंने रोप्स पर पैर रखकर शिबाटा को रोलअप से पिन किया। रेफरी यह चीज नहीं देख पाए और रिकोशे को विजेता घोषित कर दिया।
- बैकस्टेज लांस आर्चर और ब्रायन केज ने मार्क डेविस को उनके मैच के लिए हाइप किया। उन्होंने तीन स्टार्स को हालत खराब कर दी।
- टोनी स्टॉर्म का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने मेग बैन से लड़ने की इच्छा जताई और फिर पूरे रोस्टर को धमकी दे दी।
- पावरहाउस हॉब्स ने सिंगल्स मैच में ग्रिफ गैरिसन को आसानी से हराया। मैच के बाद फ्रेट हाउस ने हॉब्स पर हमला करने का प्लान बनाया। आउटरनर्स आए और हॉब्स के साथ मिलकर उन्होंने फ्रेट हाउस को रिंग के बाहर किया।
- बैकस्टेज थंडर रोज़ा ने मेगन बैन को धमकी दी और उनका अपमान करने का बदला लेने का दावा किया। बैन ने अचानक आकर रोज़ा पर हमला कर दिया।
- AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप एलिमिनेटर टूर्नामेंट के पहले राउंड के एक मैच में मार्क डेविस और मार्क ब्रिस्को आमने-सामने आए। यह मैच अच्छा रहा और डेविस को लांस आर्चर-ब्रायन केज के दखल का फायदा मिला। अंत में डेविस ने ब्रिस्को को पेंडुलम पाइलड्राइवर दिया और पिन करके जीत अपने नाम कर ली।
- ब्रायन केज और लांस आर्चर ने हैंडीकैप मैच में 4 विरोधियों का अकेले ही बुरा हाल कर दिया और जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद भी दोनों ने विरोधियों पर अटैक किया। मार्क ब्रिस्को चेयर लेकर बचाव के लिए आए लेकिन उनपर भी अटैक हुआ। पावरहाउस आए और लांस आर्चर से ब्रॉल किया। दूसरी ओर केज और मार्क ब्रिस्को फैंस के बीच लड़ते हुए नज़र आए।
- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने प्रोमो कट किया और जॉन मोक्सली को धमकी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोप वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं, तो वो उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे। पीछे से जॉन ने आकर स्वर्व पर क्रोबार से हमला कर दिया और फिर उन्हें स्टॉम्प दे दिया। मोक्सली इसके बाद वहां से चले गए। डॉक्टर्स ने स्वर्व स्ट्रिकलैंड को चेक किया।
- थंडर रोज़ा ने हमला होने के बावजूद मेगन बैन से लड़ने का मन बनाया।
- टॉप फ्लाइट और होलोग्राम ने मिलकर टैग टीम मैच में ली मोरिआर्टी और द इन्फेंट्री को हराया। मैच के बाद टॉप फ्लाइट का रश और एक्शन एंड्रेटी से स्टेयरडाउन हुआ।
- कमांडर और होलोग्राम ने LFI को अगले हफ्ते एक मैच के लिए चैलेंज किया।
- मेगन बैन ने सिंगल्स मैच में थंडर रोज़ा का सामना किया। मेगन ने रोज़ा की चोटिल पसलियों को निशाना बनाया और अंत में उन्हें F5 देकर जीत दर्ज की। मैच के बाद भी बैन ने थंडर रोज़ा पर अटैक किया। AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म बचाव के लिए आईं लेकिन मेगन ने उनपर भी F5 लगा दिया
- FTR का सामना काइल ओ'राइली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग से देखने को मिला। यह शो का सबसे अच्छा मैच रहा। अंत में FTR ने स्ट्रॉन्ग पर शैटर मशीन लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की। मैच के बाद एडम कोल ने आकर काइल और स्ट्रॉन्ग को चेक किया। FTR को चेक करने के लिए डेनियल गार्सिया आए। एडम कोल और डेनियल गार्सिया ने अगले हफ्ते मैच से पहले हाथ मिलाया।
इस तरह से AEW Collision का समापन हुआ।