AEW Collision रिजल्ट्स: CM Punk ने वापसी करते हुए पूर्व WWE Superstars के साथ मिलकर जीता बड़ा मैच, दिग्गज के कारण चैंपियन की हुई चौंकाने वाली हार

Ujjaval
AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा
AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा

AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। AEW ने अपने नए शो के पहले संस्करण द्वारा फैंस का दिल जीता। सीएम पंक (CM Punk) की लंबे समय बाद वापसी हुई। एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। मेन इवेंट मैच भी बहुत रोचक साबित हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालेंगे।

AEW Collision रिजल्ट्स

- सीएम पंक ने एंट्री की और उन्हें फैंस की ओर से तगड़ा रिएक्शन मिला। पंक ने बताया कि उन्होंने रेसलिंग को बहुत मिस किया है। फैंस ने यहां एलीट के चैंट्स लगाए और पंक ने एलीट फैक्शन पर एक तरह से निशाना साधा। वो अंत में जाते-जाते यह बोले कि वो AEW में स्टार बनने नहीं आए थे, वो पहले से ही स्टार हैं।

- वार्डलो और लूचासोरस के बीच TNT चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी बेहतरीन साबित हुआ और दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर फैंस को प्रभावित किया। मुकाबले में दिग्गज रेसलर क्रिश्चियन केज ने दखल देते हुए लूचासोरस की मदद की। अंत में केज ने कैमरा से वार्डलो पर हमला किया। लूचासोरस ने फायदा उठाकर पिन किया और नए चैंपियन बन गए। उनकी जीत काफी ज्यादा चौंकाने वाली रही।

- बैकस्टेज इंटरव्यू में पावरहाउस हॉब्स ने ओवेन हार्ट कप जीतने का दावा किया और बताया कि वो TNT के नए फेस हैं।

- एंड्राडे एल इडोलो और बडी मैथ्यूज के बीच सिंगल्स मैच हुआ। दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब कर दी और मैच में मेडिकल स्टाफ ने आकर दोनों को चेक किया। मैच जारी रहा और एंड्राडे ने फिगर 8 लेग लॉक में बडी को फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया। मैच के बाद एंड्राडे ने बडी से हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन लाइट बंद हुई। हाउस ऑफ ब्लैक के सदस्यों ने एंड्राडे के पीछे एंट्री की और उनपर हमला कर दिया।

- टोनी नीस और मिरो के बीच मैच देखने को मिला। मैच में पूरी तरह से मिरो ने डॉमिनेशन दिखाया और अंत में उन्होंने नीस को कैमल क्लच में फंसाया और इसपर उन्होंने हार मान ली। लंबे समय बाद मिरो का रिटर्न हुआ और उन्हें बड़ी जीत मिली।

- टोनी स्टॉर्म और रूबी सोहो का स्काई ब्लू और विलो नाईटएंगेल के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ। अंत में विलो ने रूबी पर पेंट स्प्रे कर दिया। दूसरी ओर स्काई ने टोनी पर डिस्ट्रॉयर मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

- बिली गन और अक्लेम्ड का इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने रोस्टर पर दबदबा बनाने और नई शुरुआत करने को लेकर बात की।

- मेन इवेंट में सीएम पंक और FTR का समोआ जो, जे वाइट और जूस रॉबिंसन के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी बेहतरीन रहा। पंक ने अंतिम समय में जूस पर GTS लगाया और पिन किया। इसी बीच रेफरी ने काउंट किया और पूर्व WWE स्टार्स FTR ने जे वाइट और समोआ जो को इंटरफेयर करने से रोका। FTR और पंक को बड़ी जीत मिली।

इस तरह से AEW Collision का अंत देखने को मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links