AEW Collision रिजल्ट्स: Jon Moxley को मिली करारी हार, दिग्गज हुए लहूलुहान, दोस्तों के बीच आई दरार

Ujjaval
AEW Collision में काफी कुछ खास हुआ (Photo: AEWonTV Instagram)
AEW Collision में काफी कुछ खास हुआ (Photo: AEWonTV Instagram)

AEW Collision Results (18 January 2025): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस शो में कुछ शानदार मैच देखने को मिले। हैंगमैन पेज (Hangman Page) ने क्रिस्टोफर डेनियल्स की हालत खराब करते हुए शानदार जीत दर्ज की। मेन इवेंट में बड़ा टैग टीम मैच हुआ और इसमें कई दिग्गज मौजूद थे। इसके अलावा एडम कोल (Adam Cole) और उनके साथियों ने बवाल मचाते हुए शानदार जीत अपने नाम की। इस आर्टिकल में हम AEW Collision में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

AEW Collision रिजल्ट्स

- हैंगमैन पेज और क्रिस्टोफर डेनियल्स के बीच टेक्सस डेथमैच देखने को मिला। मुकाबला काफी ब्रूटल रहा और डेनियल्स बुरी तरह लहूलुहान भी हो गए लेकिन उन्होंने अंत तक हार नहीं मानी। अंत में हैंगमैन ने डेनियल्स को चेयर पर पाइलड्राइवर दिया और फिर बकशॉट लैरिएट लगाया। 10 काउंट कट क्रिस्टोफर खड़े नहीं हुए और पेज को विजेता घोषित किया गया। मैच के बाद भी हैंगमैन ने दिग्गज पर हमला किया और मेडिकल टीम ने आकर उन्हें चेक किया।

Ad

- टोनी स्टॉर्म का रिंग में इंटरव्यू हुआ और उन्होंने कहा कि वो AEW विमेंस चैंपियन मरिया मे से अगले हफ्ते मिलना चाहती हैं। टोनी उनके और मरिया के बीच अतीत में हुई चीजें पूरी तरह से भूल चुकी हैं।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा MVP ने बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन के लिए अगले हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग की। इस बात का भी जिक्र हुआ कि बॉबी ने अपने करियर में कभी टैग टीम टाइटल नहीं जीते हैं।

- एडम कोल, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और काइल ओ'राइली ने टैग टीम मैच में ली मोरिआर्टी, चार्ली ब्रावो और शॉन डीन को हरा दिया। मैच के बाद शेन टेलर ने आकर कोल, काइल और स्ट्रॉन्ग पर हमला किया। डेनियल गार्सिया ने आकर टेलर पर अटैक किया और किंगडम के तीनों सदस्य ने भी उनकी मदद की।

Ad

- ब्रायन केज और लांस आर्चर ने टॉप फ्लाइट को टैग टीम मैच में हरा दिया। मैच के बाद एक्शन एंड्रेटी और लियो रश ने टॉप फ्लाइट पर हमला किया। उनके बीच स्टोरी अभी भी खत्म नहीं हुई है।

- बैकस्टेज सैगमेंट में क्रिस जैरिको ने बताया कि जॉन मोक्सली को उनपर भरोसा करना होगा, क्योंकि दोनों के दुश्मन एक ही हैं।

- किंगडम ने बैकस्टेज डेनियल गार्सिया को बचाव करने के लिए धन्यवाद कहा। बाद में उन्होंने गार्सिया के सामने ट्रियोज़ मैच का चैलेंज रखा।

- मैक्स कास्टर और उनके टैग टीम पार्टनर एंथनी बोवेंस रिंग में एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए आए। बोवेंस ने मैक्स से अलग होने का फैसला किया और वो बिली गन के साथ जाकर खड़े हो गए। दोनों दोस्तों में दरार आ गई।

Ad

- काज़ूचिका ओकाडा और तोमोहीरो इशीई के बीच AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के मैच हुआ। यह मुकाबला अच्छा रहा और अंत में ओकाडा ने चीटिंग करके विरोधी पर लो ब्लो लगा दिया। इसके बाद उन्होंने रैनमेकर देकर पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की।

- डस्टिन रोड्स ने एडम प्रीस्ट को काफी आसानी से सिंगल्स मैच में हरा दिया।

- जूलिया हार्ट और हार्ली कैमरन के बीच मैच हुआ। कैमरन ने थोड़ी देर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जूलिया ने उन्हें हार्टलेस सबमिशन पर टैपआउट करा दिया।

Ad

- बैकस्टेज लर्निंग ट्री ने विल हॉब्स पर खतरनाक हमला किया और क्रिस जैरिको ने उनके घुटने को बैट से निशाना बनाया।

- WWE दिग्गज कोप (ऐज), FTR, विल हॉब्स, आउटरनर्स ने 12 मैम टैग टीम मैच में जॉन मोक्सली, व्हीलर यूटा, क्लॉडियो कास्टगनोली, क्रिस जैरिको, बिग बिल और ब्रायन कीथ का सामना किया। यह मैच काफी शानदार था। अंत में विल हॉब्स ने आकर ब्रायन कीथ पर तगड़ा स्पाइनबस्टर लगाया और पिन करके टीम को बड़ी जीत दिला दी। मोक्सली और उनकी टीम की करारी हार हुई।

इसी के साथ AEW Collision का अंत हो गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications