AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी तगड़ा रहा। इस शो में कई बड़े स्टार्स नज़र आए थे और शो इन-रिंग एक्शन के हिसाब से बेहतरीन रहा। सीएम पंक (CM Punk) ने फैंस को पूर्व WWE स्टार पर हमला करके चौंकाया। साथ ही कई अन्य चीज़ें देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर बात करेंगे।- AEW Collision में समोआ जो का सैगमेंटसमोआ जो ने एंट्री की। मास्क में मौजूद एक स्टार ने समोआ पर हमला कर दिया और मास्क निकालने पर पता चला कि असल में वो सीएम पंक हैं। पंक ने जो को GTS दिया और All In में मैच के ऑफर को स्वीकारा। समोआ जो काफी गुस्से में नज़र आ रहे थे। View this post on Instagram Instagram Post- जे वाइट vs जॉन डाल्टनयह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ। मैच में कई अच्छे मूव्स देखने को मिले। बुलेट क्लब गोल्ड ने दखल दिया और इसी वजह से जॉन के साथी द बॉयज़ ने इंटरफेयर करके उनकी हालत खराब की। मैच जारी रहा और जे वाइट ने अपना फिनिशर ब्लेड रनर लगाकर पिन किया।नतीजा: जे वाइट की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postमैच के बाद बुलेट क्लब गोल्ड का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने द एलीट पर निशाना साधा। बाद में इस फैक्शन के द गन्स और जूस रॉबिंसन ने टैग टीम मैच के लिए तीन विरोधियों की मांग की। द आयरन सैवेजेस ने एंट्री की।- द गन्स और जूस रॉबिंसन vs आयरन सैवेजेसमैच के शुरुआती समय में द गन्स और जूस रॉबिंसन ने दबदबा बनाया। आयरन सैवेजेस ने कुछ अच्छे मूव्स लगाने की कोशिश की। अंत में जूस ने आयरन सैवेजेस के जैक जेम्सन पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: द गन्स और जूस रॉबिंसन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज रिकी स्टार्क्स का इंटरव्यू हुआ और वो सस्पेंशन के कारण निराश थे। वो बतौर मैनेजर अपने क्लाइंट बिग बिल को लेकर आए। - बिग बिल vs डेरेक नीलबिग बिल ने डेरेक नील की शुरुआत में ही हालत खराब कर दी। उन्होंने डेरेक पर चोकस्लैम लगाया और छाती पर पैर रखकर पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद बिल ने नील को पकड़ा और रिकी स्टार्क्स ने उनपर बेल्ट से हमला किया। बिग बिल ने बाद में डेरेक पर दोबारा हमला किया।नतीजा: बिग बिल की जीत हुई- विलो नाईटइंगेल vs Diamanteविमेंस डिवीजन का यह मैच काफी तगड़ा साबित हुआ। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर इसे खास बनाने की पूरी कोशिश की। मर्सेडीज़ मार्टिनेज़ ने इंटरफेयर करके विलो नाईटइंगेल से बहस की। क्रिस स्टेटलैंडर ने आकर मार्टिनेज़ पर हमला किया। विलो ने Diamante को पावरबॉम्ब देकर पिन किया और जीत दर्ज की।नतीजा: विलो नाईटइंगेल की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज टोनी स्टॉर्म ने आउटकास्ट के साथ अपनी दोस्ती पर बात की और All In में विमेंस टाइटल जीतने का दावा किया। - पावरहाउस हॉब्स vs केविन कुशुरुआत में केविन कु ने थोड़ा दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। पावरहाउस हॉब्स ने केविन की हालत खराब की और उनपर स्पाइनबस्टर लगाकर पिन किया। उनकी जीत हुई। मैच के बाद हॉब्स ने केविन पर सबमिशन लगाया और मिरो का नाम चिल्लाने लगे। बड़ी स्क्रीन पर मिरो नज़र आए और उन्होंने हॉब्स की हालत खराब करने का दावा किया।नतीजा: पावरहाउस हॉब्स की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- डार्बी एलिन vs क्रिश्चियन केजडार्बी एलिन और क्रिश्चियन केज के बीच AEW Collision का सबसे अच्छा मैच देखने को मिला। दोनों ही स्टार्स ने प्रभावित किया और फैंस का दिल जीता। लूचासोरस ने इंटरफेयर करके क्रिश्चियन की मदद करने की कोशिश की। डार्बी ने अंत में क्रिश्चियन के मूव को काउंटर करके पिन में बदल दिया और जीत दर्ज की। इंटरफेरेंस के बावजूद केज का हारना चौंकाने वाली चीज़ रही। मैच के बाद एलिन का इंटरव्यू हुआ। इसी बीच क्रिश्चियन केज और लूचासोरस ने आकर उनकी हालत खराब की। मेडिकल टीम ने आकर एलिन को चेक किया।नतीजा: डार्बी एलिन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।