AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड इन-रिंग एक्शन के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा। शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। Continental Classic टूर्नामेंट बढ़िया तरह से आगे बढ़ रहा है। पूर्व WWE सुपरस्टार की रिंग में वापसी हुई। इसके अलावा शो में कई चीज़ें देखने लायक रही। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- AEW Collision में क्लॉडियो कास्टगनोली vs ब्रोडी किंग (Continental Classic टूर्नामेंट का मैच)मैच की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और लगातार चॉप्स का उपयोग किया। रिंग के बाहर क्लॉडियो कास्टगनोली ने ब्रोडी को मैट पर स्लैम दिया। लगातार कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग हुआ। अंत में किंग ने जबरदस्त लैरिएट लगाया और पिन किया।नतीजा: ब्रोडी किंग की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postजॉन मोक्सली ने अपनी चोट को लेकर बात की और बताया कि वो इन सभी चीज़ों के बावजूद लड़ेंगे। - AEW Collision में अबेडन vs कियारा होगनमैच की शुरुआत में कियारा होगन ने ड्रॉपकिक लगाकर दबदबा बनाया। बाद में अबेडन ने मोमेंटम हासिल किया। कियारा ने नेकब्रेकर लगाकर वापसी करने की कोशिश की। अंत में अबेडन ने विरोधी पर Black Dahlia नाम का मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद जूलिया हार्ट ने आकर अबेडन को कंफ्रंट किया।नतीजा: अबेडन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postसमोआ जो का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और द किंगडम ने एंट्री की। स्ट्रॉन्ग ने दावा कि MJF के साथी जो पर जल्द ही हमला करेंगे। - AEW Collision में डेनियल गार्सिया vs एंड्राडे एल इडोलो (Continental Classic टूर्नामेंट का मैच)मैच शुरू होने से पहले ही रेफरी ने सीजे पैरी को बैकस्टेज भेज दिया। इसी बीच कमेंटेटर ने बताया कि अगर मैट मेनार्ड मैच में दखल देते हैं, तो उन्हें फायर कर दिया जाएगा। डेनियल गार्सिया और एंड्राडे एल इडोलो ने जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। यह मैच लंबा चला और अंत में एंड्राडे ने गार्सिया पर फ्लैटलाइनर लगाया और पिन किया।नतीजा: एंड्राडे एल इडोलो की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postविली मैक ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा वार्डलो को एक मैच के लिए चैलेंज किया। - AEW Collision में द किंगडम vs आयरन सैवेजेस (ब्रॉन्सन और बोल्डर)मैच शुरू होने से पहले रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने कहा कि MJF ही डेविल हैं। उन्होंने अपना मैच एडम कोल को डेडिकेट किया। मुकाबले की शुरुआत हुई और यह ज्यादा लंबा नहीं चला। किंगडम के मैट टेवन ने बोल्डर को रिंग के बाहर किया। रिंग में किंगडम ने ब्रॉन्सन पर प्रोटोन पैक लगाया और पिन किया। किंगडम को जीत मिली और मैच के बाद रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने ब्रॉन्सन पर हमला किया।नतीजा: द किंगडम की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज ईथन पेज ने बताया कि वो अभी जीत की स्ट्रीक पर हैं। उन्होंने कैनी ओमेगा को मैच के लिए चैलेंज किया। - AEW Collision में हाउस ऑफ ब्लैक vs मैट सिडल और क्रिस्टोफर डेनियल्सयह मैच काफी अच्छा रहा। मैट सिडल और क्रिस्टोफर डेनियल्स ने कंट्रोल हासिल किया। एक डिस्ट्रेक्शन के चलते चीज़ें पलट गई। हाउस ऑफ ब्लैक ने भी डॉमिनेशन दिखाया। अंत में हाउस ऑफ ब्लैक ने सिडल को धराशाई किया। बडी मैथ्यूज ने क्रिस्टोफर डेनियल्स पर स्टॉम्प लगाया और मालाकाई ब्लैक ने उनपर ब्लैक मास किक लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद FTR ने एंट्री की। हाउस ऑफ ब्लैक ने उन्हें फैक्शन में शामिल होने का न्योता दिया और फिर उनपर हमला किया।नतीजा: हाउस ऑफ ब्लैक की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postटोनी स्टॉर्म ने बैकस्टेज इंटरव्यू में स्काई ब्लू पर निशाना साधा। स्काई ब्लू का भी सैगमेंट दिखाया गया और उन्होंने टोनी स्टॉर्म को धमकी दी। - AEW Collision में किप सेबियन vs एल हिजो डेल वाइकिंगोदोनों ही रेसलर्स के बीच यह मैच अच्छा रहा। एक समय पर किप सेबियन ने एल हिजो डेल वाइकिंगो पर जबरदस्त मूनसॉल्ट लगाया। मुकाबला लंबा चला और अंत में वाइकिंगो के पास मोमेंटम था। उन्होंने सेबियन पर 630 स्प्लैश लगाया और पिन किया।नतीजा: किप सेबियन की जीत हुईकीथ ली का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच शेन टेलर और उनके साथी ने एंट्री की। टेलर ने ली को मैच के लिए चैलेंज किया और उन्होंने इसे स्वीकार किया। View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज सीजे पैरी की मुलाकात मिरो से हुई। इसी बीच पैरी ने कहा कि अगर मिरो को उनकी परवाह है, तो वो एंड्राडे पर हमला नहीं करेंगे। - AEW Collision में ब्रायन डेनियलसन vs एडी किंग्सटन (Continental Classic टूर्नामेंट का मैच)पूर्व WWE चैंपियन ब्रायन डेनियलसन ने रिंग में वापसी की। दोनों ने एक-दूसरे पर चॉप्स लगाए। ब्रायन ने सबमिशन मूव का भी उपयोग किया और एडी ने लगातार रेसलिंग दिग्गज को कड़ी टक्कर दी। अंत में ब्रायन डेनियलसन के पास मोमेंटम था। उन्होंने किंग्सटन के सिर पर वार किया। उन्होंने एडी पर साइको किक लगाई और पिन किया।नतीजा: ब्रायन डेनियलसन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।