AEW Collision रिजल्ट्स: WWE दिग्गज ने जीता बड़ा मुकाबला, Jon Moxley ने मचाया बवाल, फेमस Superstar ने 18 महीनों बाद लड़ा मैच

AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा
AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा

AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो की शुरुआत में ही जॉन मोक्सली (Jon Moxley) इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। एडम कोपलैंड (Adam Copeland) को भी बड़ी जीत मिली। फेमस सुपरस्टार की वापसी हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Collision में जॉन मोक्सली vs शेन टेलर

मैच की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब की। शेन टेलर ने अपना डॉमिनेटिंग अंदाज दिखाया। जॉन मोक्सली ने भी अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया। ली मोरिआर्टी का दखल देखने को मिला और उन्होंने मोक्सली पर हमला किया। अंत में जॉन का पलड़ा भारी था और उन्होंने शेन को चोक होल्ड में फंसाया। इसपर उन्होंने हार मान ली। जॉन ने जीत को सेलिब्रेट किया और रोस्टर में मौजूद किसी भी स्टार को लड़ने के लिए चैलेंज दिया।

नतीजा: जॉन मोक्सली की जीत हुई

- AEW Collision में एडम कोपलैंड vs डांटे मार्टिन

WWE दिग्गज एडम कोपलैंड (ऐज) ने ओपन चैलेंज रखा और डांटे मार्टिन ने इसका जवाब दिया। दोनों के बीच शानदार इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। अंत में मार्टिन अपना हाई-फ्लाइंग मूव लगाने गए लेकिन कोपलैंड ने उनपर स्पीयर लगाया। उन्होंने मार्टिन को क्रॉस फेस सबमिशन में लॉक किया और इसपर विरोधी ने टैपआउट किया। एडम की जीत हुई और उन्होंने मैच के बाद डांटे की तारीफ की। उन्होंने बताया कि वो दोबारा क्रिश्चियन केज के खिलाफ TNT टाइटल मैच पाने के लिए काफी मेहनत करेंगे।

नतीजा: एडम कोपलैंड की जीत हुई

बैकस्टेज सैगमेंट में ब्रायन डेनियलसन ने एडी किंग्सटन द्वारा मिली हार पर निराशा जताई और क्लॉडियो कास्टगनोली भी खुश नहीं दिखे।

टॉप फ्लाइट और एक्शन एंड्रेटी का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। प्राइवेट पार्टी ने दखल दिया और बताया कि वो एडम कोपलैंड के साथ सेलिब्रेट करेंगे। दोनों ग्रुप्स के बीच दोबारा मैच के संकेत मिले।

- AEW Collision में थंडर रोज़ा vs Queen Aminata

18 महीनों बाद थंडर रोज़ा वापसी करते हुए सिंगल्स मैच में नज़र आईं। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। रोज़ा पर सभी का ध्यान था और Queen Aminata ने उन्हें टक्कर देने की पूरी कोशिश की। अंत में थंडर रोज़ा ने विरोधी पर तिजुआना बॉम्ब लगाया और पिन किया।

नतीजा: थंडर रोज़ा की जीत हुई

ओर्टिज़ और एडी किंग्सटन ने ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब को लेकर प्रोमो कट किया और उनके खिलाफ जीत दर्ज करने का दावा किया।

- AEW Collision में बुलेट क्लब गोल्ड का सैगमेंट

नए ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियंस बुलेट क्लब गोल्ड ने प्रोमो कट किया। ऑस्टिन गन ने रॉक के अंदाज में बात की और फिर जूस रॉबिंसन का कटआउट रिंग में रखा। बिली गन और अक्लेम्ड ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। उन्होंने BCG के साथ जुड़कर सुपर फैक्शन बनाने की बात कही और वो तैयार हो गए। अब ग्रुप बैंग बैंग सीज़र्स गैंग नाम से जाना जाएगा।

टोनी स्टॉर्म ने बैकस्टेज सैगमेंट में डेओना पुर्राज़ो को लेकर प्रोमो कट किया और उन्हें धमकी दी।

- AEW Collision में बडी मैथ्यूज़ vs डेनियल गार्सिया

मैच में बडी मैथ्यूज़ ने अपनी ताकत का शानदार तरीके से उपयोग किया। डेनियल गार्सिया ने वापसी की और उनकी ओर से भी बढ़िया मूव्स देखने को मिले। अंत में मैथ्यूज़ ने गार्सिया पर नी स्ट्राइक मूव लगाया लेकिन डेनियल ने इसे काउंटर करके रोलअप द्वारा पिन में बदला और जीत दर्ज की। मैच के बाद हाउस ऑफ ब्लैक का FTR और डेनियल गार्सिया के साथ ब्रॉल हुआ।

नतीजा: डेनियल गार्सिया की जीत हुई

FTR ने बैकस्टेज सैगमेंट में HOB को सिक्स मैन टैग टीम एलिमिनेशन स्टील केज मैच के लिए चैलेंज किया।

- AEW Collision में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs मैट सिडल

मैच की शुरुआत में मैट सिडल ने दबदबा बनाया और स्ट्रॉन्ग पर बैकब्रेकर भी लगाया। स्ट्रॉन्ग ने भी मोमेंटम हासिल करते हुए प्रभावित किया। अंत में रॉड्रिक ने सिडल पर एंड ऑफ हेडेक मूव लगाया और पिन किया।

नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग की जीत हुई

- AEW Collision में ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली vs एडी किंग्सटन और ओर्टिज़

मैच की शुरुआत धीमे अंदाज में हुई और कुछ होल्ड्स का उपयोग हो रहा है। बाद में टैग्स एक्सचेंज हुए और धीरे-धीरे मैच की गति बढ़ी। दोनों टीमों के सदस्यों ने शानदार मूव्स लगाए। अंत में ब्रायन डेनियलसन ने ओर्टिज़ पर स्टॉम्प लगाया और फिर उन्हें रनिंग नी मूव देकर पिन किया। इसी बीच क्लॉडियो कास्टगनोली ने किंग्सटन को होल्ड किया। ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली को जीत मिली। ओर्टिज़ ने एडी से माफी मांगी और ब्रायन ने एडी के मुंह पर थूक दिया। यह चीज़ काफी शॉकिंग रही।

नतीजा: ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली की जीत हुई

इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now