AEW Collision रिजल्ट्स: Jon Moxley ने चौंकाने वाली वापसी करके मचाया जबरदस्त बवाल, मौजूदा चैंपियन ने गिटार से भारतीय Superstar पर किया हमला

AEW Collision का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा
AEW Collision का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा

AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस एपिसोड की शुरुआत में एक तगड़ा मैच देखने को मिला। मेन इवेंट मैच भी जबरदस्त रहा। पूरे शो में हाउस ऑफ ब्लैक (House of Black) ने कुछ मुकाबलों में दखल देकर बवाल मचाया। अंत में पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) की चौंकाने वाली वापसी हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Collision में ब्रायन डेनियलसन vs एंड्राडे एल इडोलो

मैच की शुरुआत में WWE दिग्गज ब्रायन डेनियलसन और एंड्राडे एल इडोलो ने एक-दूसरे पर सबमिशन लगाए। बाद में उन्होंने कुछ बेहतरीन मूव्स का भी यहां इस्तेमाल किया। अंत में दोनों ने रोलअप्स द्वारा पिन करने का प्रयास किया और इसी बीच ब्रायन, एंड्राडे को पिन करने में सफल रहे। मैच के बाद एंड्राडे ने विजेता ब्रायन डेनियलसन से हाथ मिलाया और चले गए। डेनियलसन रिंग में थे और अचानक लाइट बंद हुई। मालाकाई ब्लैक ने आकर डेनियलसन पर ब्लैक मास मूव लगाया और ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के सदस्य आए। ब्लैक वहां से चले गए।

नतीजा: ब्रायन डेनियलसन की जीत हुई

डार्बी एलिन का एक वीडियो पैकेज दिखाया गया और उन्होंने निक वैन पर निशाना साधा।

- स्काई ब्लू vs हॉलीवुड हैली

यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। स्काई ब्लू ने दबदबा बनाया और उनका पलड़ा ज्यादातर समय भारी रहा। उन्होंने अंत में हैली पर कोड ब्लू मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: स्काई ब्लू की जीत हुई

- AEW Collision में द गन्स vs आउटरनर्स

द गन्स ने पूरी तरह से आउटरनर्स के खिलाफ डॉमिनेट किया। आउटरनर्स को किसी भी तरह का चांस नहीं मिला। गन्स ने अंत में 3:10 to Yuma नाम का फिनिशर आउटरनर्स के टर्बो फ्लॉयड पर लगाया और पिन किया। मैच के बाद द गन्स और जे वाइट ने सेलिब्रेट किया। बड़ी स्क्रीन पर मास्क में मौजूद डेविल नज़र आए और यह देखकर वो डर गए।

नतीजा: द गन्स की जीत हुई

बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी का इंटरव्यू हुआ और क्रिस स्टेटलैंडर भी इसका हिस्सा बनीं। दोनों ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन रखने का दावा किया।

- AEW Collision में जैफ जैरेट vs एडी किंग्सटन (मेम्फिस स्ट्रीट फाइट मैच)

जैफ जैरेट के साथियों ने शुरुआती समय में ही दखल देकर एडी किंग्सटन पर हमला किया। बाद में जैरेट और किंग्सटन की आपस में लड़ाई हुई। जे लीथल ने दखल देकर एडी को टेबल पर पटक दिया। किंग्सटन लहूलुहान हो गए और जैफ ने डॉमिनेशन दिखाया। किंग्सटन ने काफी समय संघर्ष करने के बाद वापसी की। उन्होंने जे लीथल और सोंजय दत्त पर हमला किया। मौजूदा ROH वर्ल्ड चैंपियन ने भारतीय स्टार सतनाम सिंह पर गिटार से हमला किया। हील स्टार्स ने मिलकर किंग्सटन पर एक-एक करके फिनिशर्स लगाए और जैरेट ने उन्हें पिन किया।

नतीजा: जैफ जैरेट की जीत हुई

बैकस्टेज सैगमेंट में अक्लेम्ड और बिली गन ने JAS के पूर्व सदस्यों को हराने का दावा किया।

- AEW Collision में मिरो vs एक्शन एंड्रेटी

मैच के दौरान सीजे पैरी (लाना) रिंगसाइड पर मौजूद थीं। मिरो ने ताकत का इस्तेमाल किया और एक्शन ने भी पूर्व WWE स्टार को कड़ी टक्कर दी। मिरो ने गेम ओवर सबमिशन एक्शन पर लगाया और इसपर एंड्रेटी ने हार मान ली। पैरी ने अपने पति की जीत पर खुशी जताई।

नतीजा: मिरो की जीत हुई

बैकस्टेज JAS के पूर्व सदस्यों का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने साथ काम करने की बात कही और फिर उनकी बहस हुई। रूबी सोहो आईं और उन्होंने बताया कि वो भी चैंपियनशिप मैच डिजर्व करती हैं।

एडी किंग्सटन ने बैकस्टेज जे लीथल पर चीटिंग से टाइटल मैच पाने को लेकर निराशा जताई।

- AEW Collision में FTR vs बैड थैड ब्राउन और डैरियन बेंग्सटन

मैच शुरू हुआ और थोड़ी देर बाद अचानक लाइट बंद हो गई। मालाकाई ब्लैक और उनके साथियों ने रिंग में एंट्री की। वो FTR के सामने खड़े हो गए और उनपर जानलेवा हमला किया। मैच नो कांटेस्ट से खत्म हुआ।

नतीजा: नो कांटेस्ट से मैच का अंत हो गया

- रिकी स्टार्क्स और बिग बिल vs व्हीलर यूटा और क्लॉडियो कास्टगनोली (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। व्हीलर यूटा और क्लॉडियो कास्टगनोली ने बतौर टीम कई बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में हाउस ऑफ ब्लैक फैक्शन ने एंट्री की और यूटा-क्लॉडियो पर हमला किया। रिकी स्टार्क्स ने फायदा उठाकर यूटा पर रोशंबो लगाया और पिन किया। रिकी स्टार्क्स और बिग बिल की जीत हुई। मैच के बाद ब्रायन डेनियलसन और FTR ने एंट्री की लेकिन उनपर भी हील स्टार्स का दबदबा देखने को मिला। जॉन मोक्सली की चौंकाने वाली वापसी हुई और उन्होंने अपने साथियों की मदद से हाउस ऑफ ब्लैक को भगाया। रिकी स्टार्क्स अकेले बच गए थे और उनपर ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब और FTR ने हमला किया।

नतीजा: रिकी स्टार्क्स और बिग बिल ने चैंपियनशिप रिटेन की

इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now