AEW Collision रिजल्ट्स: Jon Moxley का हुआ बुरा हाल, WWE दिग्गज ने जीता टाइटल मैच, चैंपियन पर हुआ खतरनाक हमला

Ujjaval
AEW का शो अच्छा रहा (Photo: Marina Shafir & Cope Instagram)
AEW का शो अच्छा रहा (Photo: Marina Shafir & Cope Instagram)

AEW Collision Results (22 February 2025): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। कोप (Cope) और जॉन मोक्सली (Jon Moxley) की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। इसके साथ ही क्रिस जैरिको ने धमाकेदार जीत अपने नाम की। शो के दौरान इन रिंग एक्शन तगड़ा रहा और कुछ सैगमेंट भी बेहद रोचक साबित हुए। AEW Revolution का बिल्डअप जारी रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।

Ad

AEW Collision रिजल्ट्स

- मरिया मे ने बैकस्टेज AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म पर खतरनाक हमला कर दिया। वो उन्हें स्टेज एरिया पर लेकर आईं और यहां पर पाइलड्राइवर दिया। इसी के साथ AEW Revolution के लिए दोनों स्टार्स का Hollywood Ending मैच ऑफिशियल हुआ।

Ad

- होलोग्राम और बीस्ट मोर्टोंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। होलोग्राम ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत में बीस्ट को रोलअप की मदद से पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ होलोग्राम ने मोर्टोंस से उन्हें चोटिल करने का बदला ले लिया। होलोग्राम पर मैच के बाद बीस्ट मोर्टोंस ने हमला किया। कमांडर ने आकर उन्हें बचाया।

- स्पीडबॉल माइक बैली ने वीडियो पैकेज द्वारा AEW में आने का ऐलान किया। उन्हें बहुत हाइप किया जा रहा है।

- हार्ली कैमरन ने एक मोटिवेशनल प्रोमो कट करके हार के बावजूद नहीं रुकने की बात कही।

- गेब किड और बुचर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। किड ने अंत में बुचर को पाइलड्राइवर देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

- काइल फ्लेचर ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा विल ऑस्प्रे के स्टील केज मैच के चैलेंज को स्वीकारा।

- जूलिया हार्ट ने क्वीन अमिनाटा का सामना सिंगल्स मैच में किया। यह मुकाबला काफी शानदार रहा और उनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंत में जूलिया ने अपने सबमिशन में क्वीन को लॉक किया और जीत हासिल की।

- ब्रायन केज और लांस आर्चर ने मोंडो एविऑन और रॉबी एविऑन का सामना किया। केज और लांस ने आसानी से जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने हर्ट बिजनेस को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। MVP आए और बताया कि वो केज & लांस से प्रभावित नहीं हुए। MVP ने उन्हें किसी असली टैग टीम जोड़ी को हराने और खुद को साबित करने के लिए कहा।

- लियो रश और एक्शन एंड्रेटी ने अपनी टीम का नया नाम बताया, जो क्रू है।

- क्रिस स्टेटलैंडर ने थंडर रोज़ा के साथ मिलकर मेगन बैन और पिनेलोप फोर्ड को धमकी दी।

- डेथ राइडर्स ने डैडी मैजिक, कूल हैंड एंग और डेनियल गार्सिया को हराया और AEW वर्ल्ड ट्रियोज़ चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद भी डेथ राइडर्स ने हमला जारी रखा और अनडिस्प्यूटेड किंगडम ने आकर उन्हें बचाया। जॉन मोक्सली रिंग में आए और इतनी देर में कोप (ऐज) ने एंट्री की। ब्रॉल जारी रहा, जहां जॉन का बुरा हाल हुआ और वो भाग गए लेकिन WWE दिग्गज के कॉन चेयर टो अटैक का शिकार पैक हो गए।

Ad

- द वेंडेटा ने बैकस्टेज हार्ली कैमरन को धमकी दी।

- मैक्स कास्टर ने ओपन चैलेंज रखा और इसका जवाब ब्रोडी किंग ने दिया। किंग ने बहुत आसानी से कास्टर को हरा दिया।

- बैकस्टेज आउटरनर्स ने आकर हर्ट सिंडिकेट से टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग की। MVP ने बताया कि अगर आउटरनर्स को ब्रायन केज और लांस आर्चर पर जीत मिल जाती है, तो फिर वो टाइटल मैच हासिल कर लेंगे।

- क्रिस जैरिको और बैंडिडो के बीच ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहा और उन्होंने तगड़े मूव्स का उपयोग किया। अंत में बैंडिडो अपना फिनिशर लगाने गए लेकिन क्रिस ने काउंटर करके रोलअप द्वारा पिन किया। इसी जीत के साथ WWE दिग्गज टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए।

इसी के साथ AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications