AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस शो में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और मेन इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) की टीम को बड़ी हार मिली। वहीं, डार्बी एलिन (Darby Allin) & पूर्व WWE दिग्गज स्टिंग (Sting) ने अपने मिस्ट्री पार्टनर का खुलासा किया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Collision के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Collision की शुरूआत में स्टिंग & डार्बी एलिन और क्रिस जैरिको & मिनोरू सुजुकी का सैगमेंट- स्टिंग & डार्बी एलिन के अभी तक अपने तक अपने पार्टनर का खुलासा नहीं करने को लेकर क्रिस जैरिको & मिनोरू सुजुकी ने गुस्सा जताया और टोनी शिवोने को धमकी दी। स्टिंग & डार्बी एलिन ने आकर टेटसूया नायटो का अपने मिस्ट्री पार्टनर के रूप में खुलासा किया। जल्द ही, नायटो और क्रिस जैरिको का आमना-सामना हुआ। इसके बाद क्रिस जैरिको & मिनोरू सुजुकी वहां से चले गए।All Elite Wrestling@AEWTanahashi starts to build some momentum!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@swerveconfident | @tanahashi1_100379107Tanahashi starts to build some momentum!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@swerveconfident | @tanahashi1_100 https://t.co/AaOeotJ796- मिरो ने बैकस्टेज सैगमेंट में कहा कि वो अपने भगवान को छोड़ रहे हैं और अपनी वाइफ का जिक्र किया।स्वर्व स्ट्रीकलैंड vs हिरोशी तानाहाशी- स्वर्व स्ट्रीकलैंड का हिरोशी तानाहाशी के खिलाफ मैच देखने को मिला। स्वर्व स्ट्रीकलैंड इस मैच में हिरोशी तानाहाशी पर दबदबा बनाने के लिए प्रिंस नाना की मदद लेते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, हिरोशी तानाहाशी को इस चीज़ का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। अंत में, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एप्रन पर फाइट देखने को मिली। इसके बाद हिरोशी तानाहाशी ने स्वर्व स्ट्रीकलैंड को फ्रॉग स्पलैश देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: हिरोशी तानाहाशी ने स्वर्व स्ट्रीकलैंड को हराया।All Elite Wrestling@AEWTanahashi starts to build some momentum!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@swerveconfident | @tanahashi1_100378107Tanahashi starts to build some momentum!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@swerveconfident | @tanahashi1_100 https://t.co/AaOeotJ796- MJF ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर Forbidden Door में अपने प्रतिद्वंदी हिरोशी तानाहाशी का मजाक उड़ाया।एंड्राडे एल इडोलो vs ब्रॉडी किंग- ब्रॉडी किंग ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके एंड्राडे पर दबदबा बनाया। जल्द ही, एंड्राडे ने ब्रॉडी को अपना मूव देते हुए मैच में वापसी की। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट जारी रही और एंड्राडे मैच में ब्रॉडी केे लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाई दिए। अचानक बडी मैथ्यूज ने आकर एंड्राडे एल इडोलो पर हमला कर दिया। इसके बाद हाउस ऑफ ब्लैक ने ब्रॉडी किंग को गॉन्जो बॉम्ब देते हुए धराशाई कर दिया।नतीजा: मुकाबले का DQ के जरिए अंत हुआ।All Elite Wrestling@AEWThe House of Black still isn't finished with Andrade El Idolo!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@AndradeElIdolo | @Brodyxking537117The House of Black still isn't finished with Andrade El Idolo!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@AndradeElIdolo | @Brodyxking https://t.co/AEwLujblH4- टोनी शिवोने ने नए TNT चैंपियन लूचासॉरस और क्रिश्चियन केज को इंट्रोड्यूस किया। इस दौरान क्रिश्चियन ने टोरंटो शहर पर तंज कसते हुए कहा कि यहां आने के बाद उनका मूड खराब हो गया। जल्द ही, क्रिश्चियन केज ने TNT टाइटल का जिक्र करके इशारे के जरिए कोडी रोड्स पर निशाना साधा। क्रिश्चियन केज ने यह भी साफ कर दिया कि TNT चैंपियनशिप के लिए अब कोई ओपन चैलेंज नहीं होगा।All Elite Wrestling@AEW'The Conquering Hero' Christian has some harsh words for his hometown of Toronto.Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@Christian4Peeps | @luchasaurus488115'The Conquering Hero' Christian has some harsh words for his hometown of Toronto.Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@Christian4Peeps | @luchasaurus https://t.co/ZAkWwItL9Nविलो नाईटिंगेल vs नायला रोज (ओवन हार्ट फाउंडशेन टूर्नामेंट क्वार्टरफाइनल मैच)- इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की नाकाम कोशिश की। इस मैच के दौरान कमेंट्री में जिक्र हुआ कि किस तरह विलो ने मर्सिडीज मोने (साशा बैंक्स) को हराया था। विलो नाईटिंगेल ने मैच में नायला रोज को टर्नबकल में धक्का देने के बाद उन्हें ड्रॉपकिक दे दिया। इसके बाद विलो ने नायला को डॉक्टर बॉम्ब देने की नाकाम कोशिश की। अंत में, विलो नाईटिंगेल को नायला रोज को डॉक्टर बॉम्ब देने में कामयाब मिल गई और उन्होंने नायला को पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: विलो नाईटिंगेल ने जीता मैच।- मैच के बाद आउटकास्ट्स मेंबर्स ने विलो नाईटिंगेल को चारों तरफ से घेर लिया। हालांकि, स्काई ब्लू उन्हें बचाने आ गईं।All Elite Wrestling@AEWToni Storm of The Outcasts tries to intimidate Willow Nightingale before they clash tomorrow night at Forbidden Door for the #AEW Women's World title.Watch #AEWCollision LIVE on TNT!#ToniStorm | @willowwrestles31991Toni Storm of The Outcasts tries to intimidate Willow Nightingale before they clash tomorrow night at Forbidden Door for the #AEW Women's World title.Watch #AEWCollision LIVE on TNT!#ToniStorm | @willowwrestles https://t.co/OL7b7AgMW3- स्कॉर्पियो स्काई ने बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान वापसी करते हुए पूरे लॉकर रूम को धमकी दी।All Elite Wrestling@AEW"Scorpio Sky is back and now you find out who he really is."Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@ScorpioSky950200"Scorpio Sky is back and now you find out who he really is."Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@ScorpioSky https://t.co/mEydMRlt8Nपावरहाउस हॉब्स vs जेरेमी प्रोफेट- पावरहाउस हॉब्स ने जेरेमी प्रोफेट पर धोखे से हमला कर दिया। पावरहाउस हॉब्स ने जेरेमी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और उनपर जबरदस्त हमला करने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: पावरहाउस हॉब्स ने जेरेमी प्रोफेट को हराया।All Elite Wrestling@AEWPowerHouse Hobbs wastes no time!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@TrueWillieHobbs21859PowerHouse Hobbs wastes no time!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@TrueWillieHobbs https://t.co/fERh2eDkD4- ऐलान हुआ किया कि AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF अगले हफ्ते Collision में अपना इन-रिंग डेब्यू करेंगे।All Elite Wrestling@AEWNEXT WEEK!#AEW World champion @The_MJF makes his #AEWCollision wrestling debut LIVE from Hamilton, Ontario, at the FirstOntario Centre (@TweetTheCore) on Thursday, June 29th!Tickets are ON SALE NOW! 🎟️ AEWTIX.com | Ticketmaster.ca twitter.com/The_MJF/status…Maxwell Jacob Friedman™️@The_MJFWTF IS GOING ON AROUND HERE?!?!?35861WTF IS GOING ON AROUND HERE?!?!? https://t.co/WTu4mj87HvNEXT WEEK!#AEW World champion @The_MJF makes his #AEWCollision wrestling debut LIVE from Hamilton, Ontario, at the FirstOntario Centre (@TweetTheCore) on Thursday, June 29th!Tickets are ON SALE NOW! 🎟️ AEWTIX.com | Ticketmaster.ca twitter.com/The_MJF/status…AEW Collision के मेन इवेंट में सीएम पंक & FTR & रिकी स्टार्क्स vs बुलेट क्लब गोल्ड & द गंस- सीएम पंक और जे व्हाइट ने अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच की शुरूआत की। यह जबरदस्त मैच साबित हुआ और इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में शामिल सुपरस्टार्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला। वहीं, अंत में जे व्हाइट ने रिकी स्टार्क्स को ब्लेड रनर देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।नतीजा: सीएम पंक & FTR & रिकी स्टार्क्स को बुलेट क्लब गोल्ड & द गंस ने हराया।All Elite Wrestling@AEWRicky Starks gets the tag and brings the HEAT!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@coltengunn | @theaustingunn | @JayWhiteNZ | #JuiceRobinson | @starkmanjones | @DaxFTR | @CashWheelerFTR | @CMPunk24466Ricky Starks gets the tag and brings the HEAT!Watch #AEWCollision LIVE on TNT!@coltengunn | @theaustingunn | @JayWhiteNZ | #JuiceRobinson | @starkmanjones | @DaxFTR | @CashWheelerFTR | @CMPunk https://t.co/PLuA3xadO1WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।