AEW Collision रिजल्ट्स: Jon Moxley ने दिग्गजों को किया किडनैप, पूर्व WWE स्टार की करारी हार; मौजूदा चैंपियन की बादशाहत बरकरार

WWE
AEW Collision में क्या-क्या हुआ (Photo: Marina Shafir)

AEW Collision Results (4 January 2025): साल 2025 में हुआ AEW Collision का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको को हार का सामना करना पड़ा और जॉन मोक्सली द्वारा दिग्गजों को किडनैप किया गया। इस एपिसोड की शुरुआत TNT चैंपियनशिप के साथ हुई और मेन इवेंट रेटिड आर सुपरस्टार एडम कोपलैंड एक्शन में दिखाई दिए। आइए नज़र डालते हैं Collision में क्या-क्या हुआ:

Ad

AEW Collision के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं: पूर्व WWE सुपरस्टार की हार

-) डेनियल गार्सिया और मार्क ब्रिस्को के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। जबरदस्त मुकाबले के बाद गार्सिया ने ब्रिस्को को पिन किया और इसी के साथ अपनी बादशाहत को बरकरार रखा।

-) जैफ जैरेट ने आरान सोलो का सामना किया और यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। अंत में जैरेट ने सोलो को टू स्ट्रोक्स हिट किया और पिन करके जीत दर्ज की।

-) AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए प्राइवेट पार्टी vs लियो रश और एक्शन एंड्राटी के बीच मैच देखने को मिला। जे ने एक्शन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और इसी के साथ उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) डिओना पुराज़ो और टोनी स्टॉर्म के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। स्टॉर्म ने वापसी के बाद अपने जबरदस्त प्रदर्शन को जारी रखा और उन्होंने डिओना को पिन करते हुए यह मैच जीत लिया।

Ad

-) कमांडर vs दांते मार्टिन vs ब्रायन केज vs द बीस्ट मोर्टस के बीच फैटल 4 मैच देखने को मिला। केज ने मार्टिन को पिन करते हुए $100,000 हाई स्पीड Collision मैच जीत गए।

-) द लर्निंग ट्री (क्रिस जैरिको, बिग बिल और ब्रायन कीथ) vs रेटिड FTR (एडम कोपलैंड, डैक्स हार्वुड और कैश व्लीहर) के बीच ट्रियोस मैच देखने को मिला। मुकाबले के अंत में FTR ने जैरिको पर शैटर मशीन हिट किया और फिर एडम कोपलैंड ने उन्हें स्पीयर दिया। इसी के साथ डैक्स ने पूर्व WWE चैंपियन को पिन करते हुए यह मैच जीता।

-) मैच के बाद बैकस्टेज के सीन दिखाए गए और पता चला कि जॉन मोक्सली ने WWE हॉल ऑफ फेमर Rock N Roll Express को किडनैप कर लिया। द आउटरनर्स ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन व्हीयर यूटा और क्लॉडियो कास्टगनोली ने उनके ऊपर अटैक किया।

इसी के साथ AEW Collision का यह एपिसोड समाप्त हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications