AEW Collision Results (7 December 2024): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस शो में कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट के लिए कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और उनके साथियों ने हमेशा की तरह से अपना डॉमिनेशन दिखाया। ऑरेंज कैसिडी (Orange Cassidy) की इसी बीच हालत खराब हो गई। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
AEW Collision रिजल्ट्स
- डार्बी एलिन और कमांडर के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक गोल्ड लीग मैच देखने को मिला। इसमें जबरदस्त तरीके से बवाल मचा और अंत में डार्बी ने कमांडर के शूटिंग स्टार प्रेस से खुद को बचाया। उन्होंने इसी के साथ पिन करके जीत प्राप्त की। यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच साबित हुआ।
- बैकस्टेज पावरहाउस हॉब्स ने आकर कोनोसुके ताकेशिता को AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। डॉन कैलिस ने बताया कि ताकेशिता इंटरनेशनल ट्रेवलिंग में व्यस्त हैं और फ्री होते ही हॉब्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाएंगे। देखकर लग रहा है कि कैलिस और ताकेशिता दोनों ही हॉब्स के खिलाफ मैच को टालने की कोशिश कर रहे हैं।
- थंडर रोज़ा ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि वो AEW विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं। मरिया मे और मिना शिराकावा के बीच मुकाबले का विजेता जो कोई भी होगा, उसे थंडर चैलेंज करेंगी।
- जॉन मॉक्सली और डेथ राइडर्स ने एंट्री की। जॉन ने प्रोमो कट करते हुए जे वाइट, हैंगमैन पेज और ऑरेंज कैसिडी पर एक-एक करके निशाना साधा। कैसिडी ने दखल दिया और बताया कि वो जॉन को वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर नहीं देख सकते और फिर उनपर हमला करने गए। जॉन और डेथ राइडर्स ने कैसिडी पर जानलेवा हमला कर दिया और फिर उन्हें उठाकर बैकस्टेज ले गए। देखकर साफ तौर पर लग रहा है कि जॉन और कैसिडी की दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है। इसे AEW द्वारा थोड़ा लंबा खींचा जा रहा है।
- FTR बैकस्टेज प्रोमो कट कर रहे थे और डेथ राइडर्स वहां से निकल रहे थे। इसी बीच जॉन मोक्सली ने पूर्व WWE स्टार्स FTR को धमकी दी और चीजों से दूर रहने के लिए कहा। FTR के पास काफी समय से करने के लिए कोई दिशा नहीं थी लेकिन अब संभावित तौर पर वो डेथ राइडर्स के खिलाफ खड़े हो सकते हैं। कैसिडी को भी इस तरीके से FTR के रूप में साथी मिल जाएंगे।
- काइल फ्लेचर और काजूचिका ओकाडा के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट का ब्लू लीग मैच देखने को मिला। फ्लेचर ने चीटिंग करते हुए ओकाडा पर लो ब्लो लगा दिया और फिर ब्रेनबस्टर देकर जीत दर्ज की। काजूचिका जैसे दिग्गज का हारना एकदम हैरान करने वाला था।
- द बीस्ट मोर्टोंस ने आरोन सोलो को काफी आसानी से सिंगल्स मैच में हरा दिया।
- बैकस्टेज टॉप फ्लाइट, एक्शन एंड्रेटी और लियो रश के बीच Dynamite Dozen बैटल रॉयल में हुई हार को लेकर बहस देखने को मिली। यहां से महसूस हुआ कि उनके बीच जल्द ही टैग टीम मैच हो सकता है।
- मिना शिराकावा और एमी साकुरा के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मुकाबला तगड़ा रहा और अंत में स्लिंग ब्लेड मूव लगाकर मिना को एमी ने पिन किया और जीत दर्ज की। मिना ने अपनी जीत का शैम्पेन के साथ सेलिब्रेशन किया।
- AEW Collision के मेन इवेंट में मार्क ब्रिस्को और डेनियल गार्सिया के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक ब्लू लीग मैच हुआ। यह तगड़ा रहा और काफी लंबे समय तक एक्शन देखने को मिला। अंत में मार्क ने गार्सिया पर कट-थ्रोट ड्राइवर लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की।
इस तरह से AEW Collision के एपिसोड का अंत हो गया।