AEW Collision Results (8 February 2025): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा। रेसलिंग के हिसाब से इस शो ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने WWE दिग्गज को धमकी दी। इसके साथ ही एक चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हो गया, वहीं फेमस स्टार ने चैंपियन की हालत खराब की। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ बड़ा देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।
AEW Collision रिजल्ट्स
- जॉन मोक्सली ने शो की शुरुआत में प्रोमो कट करते हुए बताया कि वो WWE दिग्गज कोप (ऐज) को चैंपियनशिप मैच नहीं देंगे। हालांकि, वो उनसे बिना टाइटल के लड़ने के लिए तैयार हैं। मोक्सली ने टैग टीम मैच का चैलेंज रखा। उन्होंने कोप और जे वाइट को साथ मिलकर आने और उनकी टीम से लड़ने के लिए कहा।
- एडम कोल, काइल ओ'राइली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने डेनियल गार्सिया, डैडी मैजिक, कूल हैंड एंजेलो और शेन टेलर प्रमोशन को ट्रिपल थ्रेट ट्रियोज़ मैच में हरा दिया। कोल, राइली और स्ट्रॉन्ग पर बाद में डेथ राइडर्स ने हमला किया। तीनों ने पलटवार किया और फिर डेथ राइडर्स को अगले AEW Dynamite में ट्रियोज़ चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया।
- FTR ने हुंकार भरते हुए AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की बात कही।
- मैक्स कास्टर ने हैंगमैन पेज की बेइज्जती करते हुए कहा कि वो उनसे बाद में लड़ेंगे।
- बैंडिडो ने ब्रायन कीथ को सिंगल्स मैच में हराया।
- पावरहाउस हॉब्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में हुंकार भरते हुए बिग बिल को मैच के लिए चैलेंज किया।
- रश, ड्रालिस्टिको और बीस्ट मोर्टोंस ने टैग टीम मैच में एरेस एलेक्जेंडर, जे एलेक्जेंडर और ब्रिक सैवेज को हराया। रश, ड्रालिस्टिको और बीस्ट मोर्टोंस ने मैच के बाद भी उनपर हमला किया। कमांडर ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। होलोग्राम ने चौंकाने वाली वापसी की और कमांडर के साथ मिलकर हील स्टार्स पर हमला किया।
- हार्ली कैमरन का कॉन्सर्ट देखने को मिला और मर्सेडीज़ मोने ने दखल दिया। कैमरन से उनकी बहस हुई और टाइटल मैच को लेकर बात की। हार्ली ने मोने पर हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया। इसके बाद मर्सेडीज़ ने चैलेंज स्वीकार कर लिया और Grand Slam में वो TBS टाइटल के लिए मैच लड़ेंगी।
- काजूचिका ओकाडा और बडी मैथ्यूज़ का सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और फिर Grand Slam में अपनी-अपनी जीत का दावा किया।
- डस्टिन रोड्स ने इज़ी जेम्स को आसानी से हराया। मैच के बाद उन्होंने प्रोमो कट करके MJF को धमकी दी।
- डेथ राइडर्स ने अनडिस्प्यूटेड किंगडम के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप अगले Dynamite में रिटेन रखने का दावा किया।
- थंडर रोज़ा ने पेनेलोप फोर्ड को हराया। मैच के बाद मेगन बायन आईं और फोर्ड के साथ मिलकर रोज़ा की हालत खराब कर दी।
- रिकोशे ने बैकस्टेज सैगमेंट में AEW को स्वर्व स्ट्रिकलैंड का नहीं, बल्कि अपना घर बताया।
- मरिया मे ने शे कारमाइकल को हराया। मैच के बाद लूथर एक जूता लेकर आए और इससे मरिया ने शे पर हमला करने का मन बनाया। टोनी स्टॉर्म आईं और उन्होंने मरिया की हालत खराब की। आखिरी समय पर मरिया भाग गईं।
- बैकस्टेज ब्रायन कीथ और लांस आर्चर ने सुपरस्टार्स की हालत खराब की। उन्होंने मार्क डेविस को भी ऐसा ही करने के लिए कहा। उन्होंने भी बवाल मचाया।
- काइल फ्लेचर ने एक जबरदस्त मैच में मार्क ब्रिस्को को हरा दिया। मैच के बाद फ्लेचर ने प्रोमो कट करके हुंकार भरी और बताया कि वो और कोनोसुके ताकेशिता मिलकर कैनी ओमेगा और विल ऑस्प्रे को Grand Slam में हरा देंगे।
इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।