AEW Collision रिजल्ट्स: Jon Moxley & Bryan Danielson पर हुआ खतरनाक हमला, मेन इवेंट में हुए मैच में मचा बवाल 

AEW Collision में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
AEW Collision में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Collision के इस एपिसोड में जॉन मोक्सली (Jon Moxley), समोआ जो (Samoa Joe) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। इसके अलावा पूर्व चैंपियन की वापसी भी देखने को मिली। आइए ज्यादा ना करते हुए इस हफ्ते AEW Collision के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Collision की शुरूआत में जॉन मोक्सली vs एक्शन एंड्रेटी

- जॉन मोक्सली ने शो की शुरूआत करते हुए एक्शन एंड्रेटी के खिलाफ मैच में अपना AEW इंटरनेशनल टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के शुरूआत में जॉन मोक्सली का दबदबा देखने को मिला लेकिन जल्द ही, एक्शन एंड्रेटी ने फाइट बैक किया। ऐसा लगा कि इस मैच के दौरान जॉन मोक्सली के घुटने में चोट आ गई और एक्शन एंड्रेटी ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की। हालांकि, जॉन मोक्सली ने एक्शन एंड्रेटी को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अंत में मोक्सली ने एंड्रेटी को अपने सबमिशन में जकड़कर टैप आउट कराते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जॉन मोक्सली ने एक्शन एंड्रेटी को हराया।

- वीडियो पैकेज के जरिए रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और एडम कोल केे बीच कई सालों से चली आ रही दोस्ती को दिखाया गया। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि एडम कोल ने उन्हें जरूरत के समय छोड़ दिया।

AEW Collision में क्रिस स्टेटलैंडर vs रॉबिन रेनेगेड (TBS चैंपियनशिप मैच)

- क्रिस स्टेटलैंडर ने रॉबिन रेनेगेड के खिलाफ मैच में अपना TBS टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में शार्लेट बार-बार दखल देकर अपनी बहन रॉबिन रेनेगेड की मदद करती हुई दिखाई दे रही थीं। इसके बावजूद क्रिस स्टेटलैंडर ने हार नहीं मानी और अंत में उन्होंने शार्लेट को धराशाई करने के बाद रॉबिन को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया।

नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर ने रॉबिन रेनेगेड को हराया।

- मैच के बाद शार्लेट & रॉबिन रेनेगेड ने क्रिस स्टेटलैंडर पर हमला कर दिया। तभी जेड कार्गिल ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए शार्लेट & रॉबिन पर हमला कर दिया। इसके बाद जेड कार्गिल ने क्रिस स्टेटलैंडर को उठने में मदद की और जेड ने अचानक क्रिस पर हमला करने के बाद टाइटल उठाते हुए एक बार फिर इस चैंपियनशिप को जीतने का दावा ठोक दिया।

- रूबी सोहो और सराया बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में टोनी स्टॉर्म के बारे में बात करते हुए दिखाई दीं।

- टोनी शिवोने ने बैकस्टेज ROH वर्ल्ड चैंपियन क्लॉडियो कास्टगनोली और NJPW ओपनवेट चैंपियन एडी किंग्सटन के बीच आई दूरी का कारण जानने की कोशिश की। इस सैगमेंट के दौरान क्लॉडियो कास्टगनोली और एडी किंग्सटन के बीच बहस देखने को मिली। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइटल vs टाइटल मैच बुक कर दिया गया।

जूस रॉबिन्सन & द गंस vs ग्रैविटी, एयरोस्टार & इंफ्रामुंडो

- जूस रॉबिन्सन & द गंस का टैग टीम मैच में ग्रैविटी, एयरोस्टार & इंफ्रामुंडो से सामना हुआ। यह शानदार मैच साबित हुआ और इस मुकाबले में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर की फाइट देखने को मिली। वहीं, अंत में जूस रॉबिन्सन ने इंफ्रामुंडो को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जून रॉबिन्सन & द गंस ने जीता मैच।

- सीजे पेरी ने प्रोमो देते हुए कहा कि मिरो TNT टाइटल हारने के बाद काफी दुखी हो गए थे। पेरी ने कहा कि वो पिछले हफ्ते मिरो को सरप्राइज देना और उन्हें टाइटल वापस हासिल करने में मदद करना चाहती थीं। सीजे पेरी ने कहा कि वो मिरो के व्यवहार से खुश नहीं थीं लेकिन वो उनके द्वारा लिए फैसले का सम्मान करती हैं। इसके साथ ही सीजे पेरी ने एक बार फिर मैनेजर के रूप में काम करने की इच्छा जताई।

- द अकलेम्ड ने प्रोमो देते हुए AEW ट्रायोज चैंपियनशिप जीतने और इन टाइटल्स को डिफेंड करने के बारे में बात की। इसके बाद द अकलेम्ड ने कहा कि अगला पड़ाव न्यूयार्क सिटी है जहां उन्होंने टैग टीम टाइटल्स जीता था। उन्होंने कहा कि अब इस शहर में भी टाइटल्स डिफेंड करने का समय आ गया है।

AEW Collision में रे फेनिक्स vs एंजेलिको

- रे फेनिक्स ने मैच शुरू होने के बाद एंजेलिको को रिंग के बाहर किया और उनपर डाइव लगा दी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिंग के बाहर फाइट देखने को मिली और फेनिक्स ने एंजेलिको को रिंग में भेज दिया। जल्द ही, एंजेलिको ने मैच में अपना कंट्रोल बना लिया लेकिन वो ज्यादा समय तक रे फेनिक्स पर दबदबा बनाकर नहीं रख पाए। अंत में, रे फेनिक्स ने एप्रन पर मौजूद सर्पेंटिको को धराशाई किया और एंजेलिको को रॉलिंग कटर दे दिया। इसके बाद रे फेनिक्स ने एंजेलिको को पाइलड्राइवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: रे फेनिक्स ने एंजेलिको को हराया।

- FTR ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में उनके द्वारा हराए गए रेसलर्स को लेकर बात की। FTR ने कहा कि उन्हें नए चैलेंजर्स की जरूरत है इसलिए वो ओपन चैलेंज देने वाले हैं। FTR ने कहा कि अगर कोई टीम अपनी वैल्यू साबित करती है तो वो उसके खिलाफ अपने टाइटल्स डिफेंड करेंगे।

रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs डार्बी एलिन (AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट सेमीफाइनल)

- जब डार्बी एलिन एंट्री कर रहे थे तो लूचासॉरस ने उनपर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया। क्रिश्चियन ने कहा कि वो उनके होते हुए डार्बी एलिन को कभी चैंपियन बनने नहीं देंगे। खुद पर हुए खतरनाक हमले के बावजूद डार्बी एलिन रिंग की तरफ बढ़े और मुकाबले की शुरूआत हुई। मैच से पहले बुरा हाल होने के बावजूद भी डार्बी एलिन ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को जबरदस्त फाइट दी। हालांकि, अंत में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने डार्बी एलिन को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने डार्बी एलिन को हराया।

- कीथ ली ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में उन्हें इग्नोर करने वाले रेसलर्स को धमकी देते हुए उनसे दूर रहने के लिए कहा।

AEW Collision में ब्रायन डेनियलसन का सैगमेंट

- ब्रायन डेनियलसन ने रिंग में टोनी शिवोने को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उनका करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और यह उनका रेसलर के रूप में आखिरी साल हो सकता है। जल्द ही, ब्रायन डेनियलसन ने जैक सेबर जूनियर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद रिकी स्टार्क्स वहां बिग बिल के साथ आ गए। कुछ देर बाद पहले बिग बिल और इसके बाद रिकी स्टार्क्स ने ब्रायन डेनियलसन पर हमला कर दिया। जॉन मोक्सली वहां ब्रायन को बचाने आ गए लेकिन बिग बिल ने उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद रिकी स्टार्क्स ने BCC शर्ट से ब्रायन डेनियलसन को चोक कर दिया। जल्द ही, ऐलान हुआ कि बिग बिल को Dynamite में जॉन मोक्सली के खिलाफ AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

AEW Collision के मेन इवेंट में समोआ जो vs पेंटा एल जीरो मिएडो

- समोआ जो ने वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पेंटा एल जीरो मिएडो का सामना किया। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके बवाल मचाते हुए दिखाई दिए। यह मुकाबला काफी लंबा चला और दोनों ही सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि, अंत में समोआ जो ने पेंटा एल जीरो मिएडो को सबमिशन में जकड़कर मैच जीतते हुए वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली जहां उनका रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग से सामना होगा।

नतीजा: समोआ जो ने जीता मैच।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now