AEW Double or Nothing रिजल्ट्स: WWE दिग्गज ने किया चौंकाने वाला डेब्यू, जॉन मोक्सली को चैंपियनशिप मैच में मिली हार

AEW
AEW

AEW Double or Nothing पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। देखा जाए तो ये एक सफल इवेंट साबित हुआ। खैर, आइए AEW Double or Nothing पीपीवी के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।

- सेरेना डीब (c) vs रिहो (NWA विमेंस चैंपियनशिप मैच)

इस शानदार मुकाबले में सेरेना डीब ने रिहो को अपने सबमिशन में फंसाया और टैपआउट कराया। साथ ही NWA विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया।

- हैंगमैन पेज vs ब्रायन केज

मैच में ब्रायन केज की मदद करने के लिए रिकी स्टार्क्स और हुक आए थे। इसके बावजूद हैंगमैन पेज ने अंत में एक बड़ी जीत दर्ज की। टीम टैज के सदस्यों के बीच मैच के बाद अनबन देखने को मिली।

- यंग बक्स (c) vs जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

एक धमाकेदार मुकाबले में यंग बक्स ने जॉन मोक्सली पर अपने 4 बीटीई ट्रिगर लगाए और पिन करते हुए जीत दर्ज की। साथ ही टाइटल्स रिटेन किये।

- AEW वर्ल्ड टाइटल मैच पाने के लिए कैसिनो बैटल रॉयल

इस मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। इस मुकाबले में पूर्व WWE सुपरस्टार लियो रश दिखाई दिए थे। अंत में क्रिश्चियन केज को एलिमिनेट करते हुए जंगल बॉय ने एक बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद क्रिश्चियन ने उन्हें शाबाशी दी।

- एंथनी ओगोगो vs कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने एक जबरदस्त मुकाबले में एंथनी ओगोगो को पराजित कर दिया। साथ ही एक अहम जीत दर्ज की।

- मिरो (c) vs लैंस आर्चर (AEW TNT चैंपियनशिप मैच)

मिरो और लैंस ने शानदार काम किया। इसके बावजूद अंत में मिरो को रेफरी के स्टॉपेज की वजह से जीत मिली। साथ ही उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन किया।

- हिकारू शिडा vs ब्रिट बेकर (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)

ब्रिट बेकर ने शिडा को हराया और AEW विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। उनके लिए ये काफी बड़ा मौका था।

- डार्बी एलिन और स्टिंग vs ईथन पेज और स्कॉर्पियो स्काई

इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने प्रभावित किया। इसके बावजूद अंत में स्टिंग और डार्बी एलिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

- कैनी ओमेगा (c) vs पैक vs ऑरेंज कैसिडी (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

तीनों सुपरस्टार्स का मुकाबला शानदार रहा। इसके बावजूद अंत में कैनी ओमेगा ने कैसिडी को पिन करते हुए अपने AEW टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।

एक बड़ी घोषणा हुई। दरअसल, AEW का नया शो आने वाला है और पूर्व WWE दिग्गज मार्क हेनरी उसके स्पेशल एनालिस्ट होंगे।

- द इनर सर्कल vs द पिनेकल (AEW स्टेडियम स्टेमपेड मैच)

मैच में नियम था कि अगर इनर सर्कल की हार हुई तो उन्हें अलग कर दिया जाएगा। इस मैच को पीपीवी का सबसे शानदार मुकाबला माना जाएगा। दोनों ही फैक्शन ने शानदार काम किया। साथ ही स्टेडियम का सही तरह से पूरा उपयोग किया। अंत में सैमी गुवेरा ने शॉन स्पीयर्स को पिन किया और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।

इस तरह से AEW के Double or Nothing पीपीवी का अंत हुआ।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links