AEW Double or Nothing पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। देखा जाए तो ये एक सफल इवेंट साबित हुआ। खैर, आइए AEW Double or Nothing पीपीवी के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।- सेरेना डीब (c) vs रिहो (NWA विमेंस चैंपियनशिप मैच)"How did she get out of that?!" #AEWDoNOrder #DoubleOrNothing Now on all major providers, @brlive, and @FiteTV in the U.K. & internationally pic.twitter.com/mOiuidf2GL— All Elite Wrestling (@AEW) May 30, 2021इस शानदार मुकाबले में सेरेना डीब ने रिहो को अपने सबमिशन में फंसाया और टैपआउट कराया। साथ ही NWA विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया।- हैंगमैन पेज vs ब्रायन केजIncredible action between @MrGMSI_BCage & @theAdamPage to kickoff #AEWDoN! pic.twitter.com/544oq7qZeW— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021मैच में ब्रायन केज की मदद करने के लिए रिकी स्टार्क्स और हुक आए थे। इसके बावजूद हैंगमैन पेज ने अंत में एक बड़ी जीत दर्ज की। टीम टैज के सदस्यों के बीच मैच के बाद अनबन देखने को मिली।- यंग बक्स (c) vs जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)No quit in Mox. #AEWDoN pic.twitter.com/uzKKoTT7sT— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021एक धमाकेदार मुकाबले में यंग बक्स ने जॉन मोक्सली पर अपने 4 बीटीई ट्रिगर लगाए और पिन करते हुए जीत दर्ज की। साथ ही टाइटल्स रिटेन किये।- AEW वर्ल्ड टाइटल मैच पाने के लिए कैसिनो बैटल रॉयलAre we looking at the future #AEW World Champion? #AEWDoN pic.twitter.com/hWQpmJItU5— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021इस मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। इस मुकाबले में पूर्व WWE सुपरस्टार लियो रश दिखाई दिए थे। अंत में क्रिश्चियन केज को एलिमिनेट करते हुए जंगल बॉय ने एक बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद क्रिश्चियन ने उन्हें शाबाशी दी।- एंथनी ओगोगो vs कोडी रोड्स👊👊 #AEWDoN pic.twitter.com/JEJ9KfQ3zc— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021कोडी रोड्स ने एक जबरदस्त मुकाबले में एंथनी ओगोगो को पराजित कर दिया। साथ ही एक अहम जीत दर्ज की।- मिरो (c) vs लैंस आर्चर (AEW TNT चैंपियनशिप मैच)#AndStill @ToBeMiro #AEWDoN pic.twitter.com/uXi9WQvOo1— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021मिरो और लैंस ने शानदार काम किया। इसके बावजूद अंत में मिरो को रेफरी के स्टॉपेज की वजह से जीत मिली। साथ ही उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन किया।- हिकारू शिडा vs ब्रिट बेकर (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)#AndNew @RealBrittBaker #AEWDoN pic.twitter.com/bz2RC3aXoK— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021ब्रिट बेकर ने शिडा को हराया और AEW विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। उनके लिए ये काफी बड़ा मौका था।- डार्बी एलिन और स्टिंग vs ईथन पेज और स्कॉर्पियो स्काईLaunched. @DarbyAllin #AEWDoN pic.twitter.com/cPMGCFJbv3— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने प्रभावित किया। इसके बावजूद अंत में स्टिंग और डार्बी एलिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।- कैनी ओमेगा (c) vs पैक vs ऑरेंज कैसिडी (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)What the? #AEWDoN pic.twitter.com/6AeGnXCRDw— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021तीनों सुपरस्टार्स का मुकाबला शानदार रहा। इसके बावजूद अंत में कैनी ओमेगा ने कैसिडी को पिन करते हुए अपने AEW टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।एक बड़ी घोषणा हुई। दरअसल, AEW का नया शो आने वाला है और पूर्व WWE दिग्गज मार्क हेनरी उसके स्पेशल एनालिस्ट होंगे।Welcome to the team… the #WorldsStrongestMan @TheMarkHenry is #AllElite pic.twitter.com/LHaXQer7jD— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021- द इनर सर्कल vs द पिनेकल (AEW स्टेडियम स्टेमपेड मैच)The bubbly will be flowing tonight! 🍾 #InnerCircle#AEWDoN pic.twitter.com/GOXCjhfXnK— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021मैच में नियम था कि अगर इनर सर्कल की हार हुई तो उन्हें अलग कर दिया जाएगा। इस मैच को पीपीवी का सबसे शानदार मुकाबला माना जाएगा। दोनों ही फैक्शन ने शानदार काम किया। साथ ही स्टेडियम का सही तरह से पूरा उपयोग किया। अंत में सैमी गुवेरा ने शॉन स्पीयर्स को पिन किया और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।इस तरह से AEW के Double or Nothing पीपीवी का अंत हुआ।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!