ऑल एलीट रैसलिंग का पहला शो डबल और नथिंग आज आया। इसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि किसी नई कंपनी और युवा रैसलर्स की टीम ने इतना ज़बरदस्त शो किया है। शो के दौरान हुआ हर मैच ज़बरदस्त था और उसमें हुआ एक्शन भी फैंस का मनोरंजन करने के लिए काफी था।
आप ही सोचें कि अगर एक शो की शुरुआत हुई हो कैसिनो बैटल रॉयल से और अंत हुआ हो, जॉन मॉक्सली की एंट्री से तो क्या धमाल हुआ होगा। ना केवल फैंस ने अपनी ख़ुशी का इज़हार ट्विटर पर किया बल्कि ये भी जता दिया कि अब उन्हें हर हफ्ते रिपीट मैच देखने की ज़रूरत नहीं है।
इस शो के कुछ मैच हार्डकोर फैंस के लिए थे, जिसमें रोडस भाइयों के बीच हुआ मैच शामिल है। उसके साथ साथ हाई फ़्लाइंग मैच में यंग बक्स और लूचा ब्रोज़ के बीच हुआ मैच सबको पसंद आया। आइए आपको बताते हैं शो के हर मैच का परिणाम:
#9 कैसिनो बैटल रॉयल
इस मैच की शुरुआत से ही रोमांच था क्योंकि इसका हिस्सा वो रैसलर्स थे, जिन्हें रैसलिंग जगत में काफी नाम प्राप्त है। जब ये मैच खत्म हुआ तब तक लोग ना केवल शो के लिए तैयार हो गए थे बल्कि उन्हें मालूम था कि ज़बरदस्त एक्शन उनका इंतज़ार कर रहा है। इसे हैंगमैन पेज ने जीता और वो AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले चैलेंजर बने।
#8 सिप सेबियन vs सैमी गुवारा (सिंगल्स मैच)
डेथली होलोज़ को हिट करके सिप सेबियन ने सैमी गुवारा से मैच जीत लिया। ये पहला मैच था, लेकिन रोमांच काफी ज़बरदस्त था। इसकी वजह से ही कंपनी को काफी अच्छा फैन सपोर्ट मिला।
#7 सोशल अनसेंसर्ड (क्रिस्टोफर डेनियल्स, फ्रैंकी कज़ारियन, स्कॉर्पियो स्काई) vs स्ट्रॉन्ग हर्ट्स (सीमा, टी-हॉक, एल लिंडामैन)
इस मैच में 6 ज़बरदस्त रैसलर्स एक साथ काम कर रहे थे और उनका काम इतना अच्छा था कि सबको काफी एंटरटेनमेंट मिला। आखिरकार डेनियल्स और कज़ारियन ने लिंडामैन पर बेस्ट मेल्ट्ज़र एवर पाइलड्राइवर हिट करके मैच जीत लिया।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं