AEW Double or Nothing रिजल्ट्स, 25 मई 2019: दो भाइयों के बीच हुआ खूनी मैच

Enter caption

#3 द यंग बक्स vs द लूचा ब्रोज़ (AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

Ad
Young Bucks vs Lucha Brothers

जब दो ज़बरदस्त टीम्स एक साथ एक मैच में हो, तो एक्शन अद्भुत होना लाज़मी है। इस मैच के दौरान ना सिर्फ फैंस को रोमांच देखने को मिला, बल्कि काफी हाई-फ़्लाइंग एक्शन भी दिखा। आखिरकार द यंग बक्स ने द लूचा ब्रोज़ को हराकर टाइटल रिटेन कर लिया। इस मैच में खूब सारे हाइ-फ्लाइंग मूव्स देखने को मिले।

Ad

#2 कोडी रोड्स vs डस्टिन रोड्स (सिंगल्स मैच)

Cody vs Dustin Rhodes

इस मैच के बारे में बात करने के लिए रैसलिंग में नए शब्दों का निर्माण करना होगा। रिंग या रैंप पर हुए एक्शन के साथ साथ काफी ज़बरदस्त हार्डकोर लड़ाई हुई। इस मैच ने साबित किया कि अगर रैसलर्स को मौके मिलें तो वो धमाल कर सकते हैं। मैच के दौरान कोडी ने अपने बड़े भाई डस्टिन को खून से बुरी तरह से लथपथ कर दिया था। कई सारे नियर फॉल के बाद जीत कोडी को मिली।

Ad

#1 कैनी ओमेगा vs क्रिस जैरिको (सिंगल्स मैच)

इन दोनों के बीच मैच कहीं भी हो, एक्शन और रोमांच में कोई कमी नहीं आती। इन्होंने जिस तरह से विरोधी पर वार किए वो एक मेन इवेंट मैच के लिए एकदम सही था। आखिरकार क्रिस जैरिको ने ये मैच जीता, लेकिन वो जीत को एन्जॉय नहीं कर सके क्योंकि जॉन मॉक्सली ने आकर उनपर डर्टी डीड्स मूव हिट किया।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications