AEW Dynamite के लिए बहुत बड़े स्टील केज मुकाबले का हुआ ऐलान, Jon Moxley की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से होगी टक्कर 

जॉन मोक्सली जल्द ही स्टील केज मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे
जॉन मोक्सली जल्द ही स्टील केज मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे

Jon Moxley: AEW में द एलीट (The Elite) की कई हफ्तों से ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब (Blackpool Combat Club) के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब इस दुश्मनी को आगे बढ़ाते हुए एक बड़े मुकाबले को बुक कर दिया गया है। बता दें, 10 मई को होने जा रहे AEW Dynamite के एपिसोड के लिए ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर जॉन मोक्सली (Jon Moxley) vs द एलीट मेंबर कैनी ओमेगा (Kenny Omega) के स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया गया है।

कैनी ओमेगा ने Dynamite के आखिरी एपिसोड के खत्म होने के बाद उनपर हमला करने और द एलीट के नए मेंबर कोनोसुके ताकेशिता को देखकर भागने के लिए द ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब को डरपोक कहा था। यही नहीं, कैनी ओमेगा ने Dynamite में प्रोमो देते हुए द एलीट और ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब के बीच ब्लड & गट्स मैच होने के भी संकेत दिए थे।

Wednesday, 5/10Detroit, MIWednesday Night #AEWDynamiteLive on TBS, 8pm ET/7pm CTSteel Cage Match@KennyOmegamanX vs @JonMoxleyAt @LCArena_Detroit on May 10Kenny Omega + Jon Moxley will renew the most intense rivalry in AEW in a Steel Cage live on Wednesday Night Dynamite! https://t.co/MDsFrQAt9O

इस बात की संभावना है कि यह मैच भविष्य में देखने को मिल सकता है लेकिन अभी के लिए कैनी ओमेगा को जॉन मोक्सली के खिलाफ स्टील केज मैच पर ध्यान फोकस करना होगा। देखा जाए तो कोनोसुके ताकेशिता के आने से द एलीट में भी ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब की तरह 4 सुपरस्टार्स हो गए हैं, लेकिन मैट जैक्सन की इंजरी ने जरूर एलीट के लिए चिंता बढ़ा दी है।

AEW Dynamite में होने जा रहे स्टील केज मैच में किसकी जीत होगी?

10 मई को होने जा रहे AEW Dynamite के एपिसोड में जॉन मोक्सली vs कैनी ओमेगा के स्टील केज मैच के ऐलान के बाद से ही कई लोग इस मुकाबले के नतीजे का अंदाजा लगाने लगे हैं। देखा जाए तो कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली दोनों ही एक-दूसरे के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं। यही नहीं, इन दोनों ही सुपरस्टार्स के साथियों के मैच के दौरान रिंगसाइड पर नज़र आने की संभावना बनी हुई है।

यही कारण है कि इस वक्त पक्के तौर पर यह कहना मुश्किल है कि इस स्टील केज मैच में जॉन मोक्सली और कैनी ओमेगा में से किसकी जीत होने वाली है। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि यह काफी धमाकेदार मैच होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment