AEW Dynamite, 22 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

2.अच्छी बात: सैमी गुवैरा की AEW में वापसी

सैमी गुवैरा ने कुछ समय पहले एक गलती की थी, जिस कारण उन्हें AEW से सस्पैंड कर दिया गया था। हालांकि, सैमी अब अपनी गलतियों से सीख ले चुके हैं और इस हफ्ते AEW मेन इवेंट के उनकी वापसी देखने को मिली। सैमी गुवैरा की वापसी के साथ ही इनर सर्किल की टीम पूरी हो गई है और अब यह देखना रोचक होगा कि AEW आगे सैमी को किस तरह बुक करने वाली है।

2.बुरी बात: द डार्क ऑर्डर

ब्रॉडी ली एक कल्ट लीडर के रूप में अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं और इस वक्त उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत है जो कि उनके कल्ट गिमिक को सफल बनाने में मदद कर सके। देखा जाए तो इस रोल के लिए AEW में इस वक्त मैट हार्डी से बेहतर कोई दूसरा सुपरस्टार नही है।

3.अच्छी बात: ब्रायन केज & रिकी स्टार्क्स का एक साथ आना

WWE के MVP की तरह टैज भी अपनी हील टीम में नए सुपरस्टार्स काे जोड़ने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें, रिकी स्टार्क्स ने इस हफ्ते AEW डायनामाइट में बीस्ट ब्रायन केज और टैज की टीम को ज्वाइन किया।

यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रायन केज & टैज के साथ आने के कारण रिकी स्टार्क्स जैसै यंग सुपरस्टार को काफी फायदा हो सकता है और साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि टैज आने वाले समय में किस सुपरस्टार को अपनी टीम में शामिल करने वाले हैं।