AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड के व्यूअरशिप में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। Showbuzz Daily के अनुसार, इस हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड को करीब 941,000 दर्शकों ने देखा था। वहीं, इससे एक हफ्ते पहले Dynamite के शो को केवल 575,000 दर्शकों ने देखा था।देखा जाए तो पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते के शो की व्यूअरशिप में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और यह AEW के लिए काफी अच्छी खबर है। हालांकि, AEW 1 मिलियन का आकड़ा नहीं पार कर सकी। इसके पीछे की वजह यह है कि AEW को MLB वर्ल्ड सीरीज और NBA बास्केटबॉल से कम्पटीशन का सामना करना पड़ा।बता दें, यह AEW Dynamite का पहला ऐसा एपिसोड है जिसका पूरे यूएस में एक ही समय पर प्रसारण किया गया था और इस चीज़ का भी व्यूअरशिप पर असर पड़ा है।Brandon Thurston@BrandonThurstonAEW Dynamite last night on TNT was watched by 941,000 viewers on average and did a 0.40 rating in P18-49 (518,000 viewers).That’s the lowest total viewership on a Wed night since July 7 and the lowest in P18-49 since Oct 6.📊 More demos & analysis: patreon.com/posts/579872671:35 AM · Oct 29, 202120947AEW Dynamite last night on TNT was watched by 941,000 viewers on average and did a 0.40 rating in P18-49 (518,000 viewers).That’s the lowest total viewership on a Wed night since July 7 and the lowest in P18-49 since Oct 6.📊 More demos & analysis: patreon.com/posts/57987267 https://t.co/ah6caELuJjAEW Dynamite को टेलीविजन पर चौथा स्थान मिलाAll Elite Wrestling@AEWRevisit the top moments from #AEWDynamite twitter.com/i/events/14535…10:10 AM · Oct 28, 2021838106Revisit the top moments from #AEWDynamite twitter.com/i/events/14535…अगर 18-49 डेमो रेटिंग की बात की जाए तो पिछले हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड की तुलना में इस हफ्ते के शो में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बता दें, पिछले हफ्ते Dynamite के शो की डेमो रेटिंग 0.22 थी जबकि इस हफ्ते के शो की रेटिंग 0.40 है। इस शो की व्यूअरशिप और डेमो रेटिंग बढ़ना काफी अच्छे संकेत हैं और अगर अगले हफ्ते AEW Dynamite के शो से पहले MLB वर्ल्ड सीरीज खत्म हो जाती है तो इस शो के व्यूअरशिप में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।पिछले हफ्ते केबल टीवी पर AEW को 10वां स्थान मिला था, वहीं, इस हफ्ते इस शो को केबल टीवी पर चौथा स्थान मिला है। बता दें, इस हफ्ते NBA बास्केटबॉल और Real Housewives of Beverly Hills केबल टीवी के टॉप 3 में मौजूद थे।Dynamite के इस हफ्ते के शो की शुरूआत सीएम पंक vs बॉबी फिश के मैच से हुई और बता दें, पंक का इस शो में यह पहला मैच था। वहीं, इस शो के मेन इवेंट में डार्क ऑर्डर (जॉन सिल्वर, एलेक्स रेनलड्स, ईविल उनो, स्टू ग्रेसन) vs द एलीट (कैनी ओमेगा, एडम कोल, द यंग बक्स) का बड़ा 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था।