AEW Dynamite रिजल्ट्स, 29 अप्रैल 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

मेन इवेंट में लांस आर्चर और ब्रांडी रोड्स का आमना-सामना हुआ
मेन इवेंट में लांस आर्चर और ब्रांडी रोड्स का आमना-सामना हुआ

#2 अच्छी बात: डॉ ब्रिट बेकर

youtube-cover

डॉ ब्रिट बेकर में किसी भी विमेंस डिवीजन का फेस बनने की सारी खूबियां मौजूद है और वह खुद को दूसरों के लिए एक रोल मॉडल मानती है। यही नहीं, ब्रिट बेकर इतनी टैलेंटेड हैं कि वह फेस के साथ-साथ हील सुपरस्टार की भी भूमिका आसानी से निभा सकती है और यही कारण है कि वर्तमान में वह AEW में अपना रोल अच्छी तरह निभा रही है।

#2 अच्छी/बुरी बात: AEW वर्ल्ड चैंपियन

हालांकि, जॉन मोक्सली ने इस हफ्ते एक बेहतरीन प्रोमो दिया लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि टाइटल पिक्चर को लेकर धीरे-धीरे फैंस का उत्साह कम होते हुए देखने को मिल रहा है। अब जबकि, जॉन मोक्सली अगले हफ्ते AEW डायनामाइट में वापसी करने वाले हैं तो इस चीज में कई बदलाव देखने को मिल सकता है। यह बात तो पक्की है कि AEW रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार होंगे जो मोक्सली से AEW वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहते होंगे। इसलिए, यह देखना रोचक होगा कि अगले हफ्ते मोक्सली के वापसी के बाद कौन-सा सुपरस्टार उन्हें चैलेंज करने वाला है।

Quick Links