इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला और आपको बता दें, इस हफ्ते AEW डायनामाइट में लगभग सभी सुपरस्टार्स से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इसके अलावा क्रिस जैरिको जिस तरह टोनी के साथ मिलकर कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाले हुए हैैं, वह तारीफ के योग्य है।यह भी पढ़े:-WWE Money in the Bank 2020: 3 बड़े मुकाबले जिनपर सभी फैंस की निगाहें होंगीइन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में इस हफ्ते AEW डायनामाइट शो की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।#1 अच्छी बात: द बबली बंचOn this week's episode of #TheBubblyBunch... how many different wrestlers and celebs can you list off from this Manitoba Melee? #AEWDynamite pic.twitter.com/WMK2NXf1sF— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) April 30, 2020द बबली बंच का पहला एपिसोड कुछ खास नहीं रहा था लेकिन अब वह हर बीतते हफ्ते के साथ इस शो में काफी सुधार देखने को मिला और अब इस शो को देखने में काफी मजा आ रहा है। आपको बता दें, क्रिस जैरिको के दोस्त इस शो का हिस्सा थे और जंगल बॉय, लूथर ने भी इस शो को खास बनाने में अहम भूमिका निभाई है़।#1 बुरी बात: लांस आर्चर के साथ जैक रॉबर्ट्स का न होनाThis guy @LanceHoyt is a beast #AEWDynamite pic.twitter.com/qZezdlEEjz— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) April 30, 2020इस हफ्ते AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में लांस आर्चर का सामना डस्टिन रोड्स से हुआ। आपको बता दें, यह TNT चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच था। यह काफी बेहतरीन मैच था और आर्चर इस मैच को जीतने में कामयाब रहे लेकिन इस मैच के दौरान जैक रॉबर्ट्स की कमी खली। लांस आर्चर अभी कोडी रोड्स जितने बड़े सुपरस्टार नहीं बने और बिना जैक रॉबर्ट्स के रिंग में आने पर वह साधारण सुपरस्टार की तरह दिखाई देते हैं। यही नहीं, जब जैक रॉबर्ट्स रिंगसाइड पर मौजूद होते हैं तो लांस आर्चर का मैच देखने का मजा दुगना हो जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं