इस हफ्ते एक बार फिर AEW डाइनामाइट का शानदार एपिसोड देखने को मिला था और आपको बता दें, इस शो के दौरान दो बड़े टाइटल मैच देखने को मिले। साथ ही, इस हफ्ते AEW डाइनामाइट में 10 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इसके अलावा इस हफ्ते पूर्व WWE सुपरस्टार जैक रायडर ने मैट कार्डोना के रूप में डेब्यू किया।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो किसी ब्रांड का हिस्सा नही हैं इन सब चीजों के अलावा भी इस शो के दौरान काफी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिक्ल में हम इस शो से जुड़े अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1.अच्छी बात: क्या अर्न एंडरसन AEW में फोर हॉर्समैन का नया वर्जन तैयार कर रहे हैंDax Harwood and Cash Wheeler, AKA FTR, have officially signed with #AEW - and sealed the deal by sharing a drink with Hangman Page! pic.twitter.com/IE0fGP4ewG— Gary Cassidy (@WrestlingGary) July 30, 2020FTR उर्फ डैक्स हार्वुड & कैश व्हीलर ने इस हफ्ते AEW के साथ आधिकारिक रूप से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके साथ ही वह AEW में अर्न एंडरसन के साथ आ गए है और हैंगमैन पेज भी इस टीम का हिस्सा हैं। ऐसा लग रहा है कि अर्न एंडरसन ने इन सुपरस्टार्स को साथ लाकर AEW में फोर हॉर्समैन का नया वर्जन तैयार करने की कोशिश की है।1.हिकारु शिडा दूसरे AEW विमेंस सुपरस्टार्स से कई बेहतर हैThe champ with the FORCE @shidahikaru #AEWDynamite pic.twitter.com/GrHHaY5DbC— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) July 30, 2020इस वक्त रिहो के जापान में होने और ब्रिट बेकर के चोटिल होने के कारण AEW विमेंस डिवीजन को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, ब्रिट बेकर चोटिल होने के बावजूद भी बेहतरीन प्रोमो कट करने का शानदार काम कर रही है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान में हिकारु शिडा ही एकमात्र सुपरस्टार है जो विमेंस डिवीजन को अपने दम पर आगे बढ़ा रही है।इस वक्त AEW को कुछ टॉप हील हील सुपरस्टार को साइन करने कि जरूरत है क्योंकि पिछले कुछ समय में AEW डाइनामाइट पर विमेंस रेसलिंग के क्वालिटी में काफी फर्क आया है।