AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान एडम पेज (Adam Page) ने कैसिनो लैडर मैच में जोकर के रूप में चौंकाने वाली वापसी की। बता दें, यह मैच शो के मेन इवेंट में देखने को मिला था और इस मैच में एडम पेज के अलावा जॉन मोक्सली, लांस आर्चर, पैक, एंड्राडे एल इडोलो, मैट हार्डी और ऑरेंज कैसिडी शामिल थे।बता दें, यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था और यह मैच जीतकर एडम पेज AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। इस मैच के लिए वापसी करने के बाद एडम पेज को फैंस से जबरदस्त समर्थन मिला था।वहीं, रिंग में आने के बाद पेज, जॉन मोक्सली और लांस आर्चर से फाइट करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पेज ने पैक को डेडआए मूव दे दिया और इस वजह से पैक टेबल पर जा गिरे।All Elite Wrestling@AEWWhat a poetic return for @theAdamPage to #AEW! He wins the #CasinoLadderMatch and earns a shot at the #AEW World Championship! #AEWDynamite7:31 AM · Oct 7, 202152311002What a poetic return for @theAdamPage to #AEW! He wins the #CasinoLadderMatch and earns a shot at the #AEW World Championship! #AEWDynamite https://t.co/g1yfigbuFeइसके बाद जब मोक्सली ने पेज को अपना मूव दिया तो एरीना में बैठे कई फैंस ने मोक्सली को बू करना शुरू कर दिया। इसके कुछ समय बाद ही पेज ने लांस आर्चर को बकशॉट लैरिएट दे दिया। मैच के आखिरी पलों में मोक्सली और एडम पेज लैडर के टॉप पर मौजूद थे। हालांकि, पेज ने जल्द ही मोक्सली को लैडर से गिरा दिया और इसके बाद पेज ने रिंग के ऊपर टंगे पोकर चिप को निकालते हुए मैच जीत लिया।एडम पेज को AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा को चैलेंज करने का मौका कब मिलेगा?All Elite Wrestling@AEWBack in the saddle, @theAdamPage is coming for the #AEW World Championship! #AEWDynamite7:54 AM · Oct 7, 20211630288Back in the saddle, @theAdamPage is coming for the #AEW World Championship! #AEWDynamite https://t.co/2H9O6IsN4Dवर्तमान समय में फैंस AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा और एडम पेज के बीच मैच को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स एक वक्त टैग टीम पार्टनर्स हुआ करते थे और पिछले दो सालों में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन स्टोरी देखने को मिली है।कई फैंस चाहते हैं कि इस फ्यूड का अंत एडम पेज, कैनी ओमेगा को हराकर नए AEW वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए करें। जल्द ही Full Gear 2021 का आयोजन होना है इसलिए संभव है कि इस पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।