AEW और NXT की व्यूअरशिप में पिछले हफ्ते गैप कम हो गया था, लेकिन तब भी बाजी AEW के ही हाथ लगी थी। सातवें हफ्ते भी व्यूअरशिप के मामले में AEW आगे निकल गया है।
इस हफ्ते अमेरिका में TNT नेटवर्क पर 957,000 व्यूअर्स ने AEW को देखा जबकि 750,000 व्यूअर्स ने NXT का रुख किया। फुल गीयर पीपीवी की वजह से AEW को काफी संख्या में लोगों में देखा होगा।
सर्वाइवर सीरीज़ में NXT के शामिल हो जाने की वजह लोगों की दिलचस्पी शो में अधिक हो गई है। रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स भी यहां सरप्राइज़ एंट्री कर रहे हैं। इस वजह से NXT ने AEW को पिछले हफ्ते कड़ी टक्कर दी थी।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में हुई 5 WWE सुपरस्टार्स की वापसी जिनके बारे में किसी ने नहीं सोचा था
6 नवंबर को हुए NXT एपिसोड को अमेरिका में यूएसए नेटवर्क पर 8 लाख 13 हजार लोगों ने देखा था, तो वहीं AEW डायनामाइट को 8 लाख 22 हजार लोगों ने देखा।
शुरुआत से लेकर अब तक व्यूअरशिप के मामले में AEW ने ही बाजी मारी है। हालांकि, NXT टेकओवर वॉरगेम्स और सर्वाइवर सीरीज़ से पहले होने वाला एपिसोड व्यूअरशिप के मामले में अपने प्रतिद्वंदी पर भारी पड़ सकता है। NXT की स्टोरीलाइन टेकओवर वॉरगेम्स और सर्वाइवर सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं