इस हफ्ते AEW डायनामाइट का शानदार एपिसोड देखने को मिला और आपको बता दें, FTR (द रिवाइवल) ने इस हफ्ते AEW में अपना डेब्यू किया। इसके अलावा AEW TNT चैंपियन कोडी रोड्स ने द प्राइवेट पार्टी के मार्क क्वीन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया और साथ ही, एक बार फिर क्रिस जैरिको की कमेंट्री टीम में वापसी हुई।
ये भी पढ़ें: 3 डरावने WWE सुपरस्टार्स जो द फीन्ड का सामना कर सकते हैं
इन सब के अलावा विमेंस डिवीजन भी एक्शन में दिखा जहां नायला रोज & पेनलोप फोर्ड ने टीम बनाकर क्रिस स्टेटलैंडर & AEW विमेंस चैंपियन हिकारू शिडा का सामना किया। हालांकि, इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी बेहतरीन था लेकिन इसके बावजूद भी इस शो में कुछ खामियां देखने को मिली। आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते AEW डायनामाइट के शो में हुए अच्छी और बुरी बातों पर।
1.अच्छी बात: द मशीन & ब्रायन केज द्वारा AEW चैंपियन जॉन मोक्सली पर हमला
ब्रायन केज जबसे AEW चैंपियन जॉन मोक्सली के साथ फ्यूड में आए हैं तो मोक्सली ने उन्हें खतरनाक सुपरस्टार दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इसके लिए वह खुद को भी दांव पर लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। आपको बता दें, जब जॉन मोक्सली इस हफ्ते AEW डायनामाइट के एपिसोड के दौरान बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे तो ब्रायन ने पीछे से आकर मोक्सली पर हमला कर दिया।
हालांकि, मोक्सली ने पलटवार करने की कोशिश की लेकिन ब्रायन केज उनपर भारी पड़े। इस बात की संभावना काफी कम है कि ब्रायन केन, जॉन मोक्सली को हराकर नए AEW चैंपियन बन पाए लेकिन AEW उन्हें जिस तरह बुक कर रहा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भविष्य में ब्रायन केज कंपनी के फेस बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें-AEW Dynamite रिजल्ट्स: WWE के पूर्व चैंपियंस ने पहला मैच जीता, मैट हार्डी ने बड़ा मौका गंवाया