1.बुरी बात: कोडी रोड्स vs जैक हैगर के बीच होगा AEW TNT चैंपियनशिप मैच
जैक हैगर ने इस हफ्ते AEW डायनामाइट में TNT चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला कर दिया और इस हमले के बाद भी कोडी ने जल्द ही घोषणा कर दी कि वह फाइटर फेस्ट में जैक हेगर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि जैक हेगर एक बेहतरीन रेसलर हैं लेकिन वह सिंगल्स मैच में उतने प्रभावित नहीं कर पाते। इसलिए, फाइटर फेस्ट पीपीवी में होने जा रहे TNT चैंपियनशिप मैच में उनकी जगह किसी और सुपरस्टार को मौका मिलना चाहिए था।
2.अच्छी बात: FTR और द यंग बक्स का AEW रिंग में आमना-सामना
FTR ने इस हफ्ते AEW डायनामाइट में अपना मैच जीतते हुए AEW में शानदार डेब्यू किया और इस मैच के बाद द यंग बक्स उन्हें बधाई देने के लिए आए। आपको बता दें, FTR और द यंग बक्स को दुनिया की दो सबसे बेस्ट टीम माना जाता है। अब जबकि, ये दोनों ही टीमें एक ही रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा हैं, आने वाले समय में यह बात पता चल जाएगी कि इन दोनों में से बेहतर टैग टीम कौन है।
Published 11 Jun 2020, 12:20 IST