2.बुरी बात: AEW सुपरस्टार मैट हार्डी और ऑरेंज कैसेडी पर संतरों से हमला
मैट हार्डी AEW में अपने कई अलग-अलग किरदारों में दिखे हैं और आपको बता दें, इम्पैक्ट रेसलिंग में उन्हें ऐसा करते हुए काफी सफलता मिली थी, हालांकि, AEW में मैट हार्डी को इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली है और इसके बजाए फैंस के लिए उनका कैरेक्टर समझने में काफी परेशानी आ रही है।
इसके अलावा, इस हफ्ते क्रिस जैरिको ने ऑरेंज कैसेडी पर संतरे से भरे थैले से हमला किया। देखा जाए तो यह सैगमेंट कहीं से भी मजाकिया नही था बल्कि यह काफी अजीब था।
1.अच्छी/बुरी बात: AEW विमेंस डिवीजन
इस हफ्ते AEW डायनामाइट में पेनेलोप फोर्ड & नायला vs क्रिस स्टेटलैंडर & हिकारू शिडा का हुआ मैच काफी बेहतरीन था। हालांकि, AEW विमेंस डिवीजन में गहराई की कमी होना चिंता का विषय है और AEW को इस वक्त नए विमेंस टैलेंट को साइन करने की जरूरत है। भले ही, विमेंस डिवीजन वर्तमान में AEW के लिए चिंता का विषय नही है लेकिन एक या दो विमेंस सुपरस्टार्स के चोटिल होने से विमेंस डिवीजन को भारी नुकसान हो सकता है।