AEW Dynamite, 13 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

जॉन मोक्सली इस हफ्ते काफी गुस्से में दिखाई दिए
जॉन मोक्सली इस हफ्ते काफी गुस्से में दिखाई दिए

#1 बुरी बात: AEW और उसके हास्यपद सैगमेंट

इस हफ्ते AEW में क्रिस जैरिको और मैट हार्डी का सैगमेंट काफी हास्यपद था। आपको बता दें क्रिस जैरिको ने फ्लॉय्ड नाम के बेसबॉल को इनर सर्किल का नया मेंबर बनाया जो कि काफी अजीब है। ठीक इसी प्रकार मैट हार्डी ने वैनगार्ड नाम के एक ड्रोन को अपना साथी बनाया और इस हफ्ते AEW रिंग में क्रिस जैरिको ने जिस तरह अपने फ्लॉय्ड बेसबॉल बैट से वैनगार्ड ड्रोन को मार गिराया, वह काफी अजीब था।

#2 अच्छी बात: AEW स्टार्स का टैग टीम मैच लड़ना

कैनी ओमेगा & मैट हार्डी ने इस हफ्ते AEW में एक टीम के रूप में सैंटाना & ऑर्टिज का सामना किया। यह काफी शानदार मैच था। ओमेगा & हार्डी मिलकर काफी शानदार टैग टीम बना सकते हैं लेकिन यह काफी शर्म की बात है कि मैट हार्डी और कैनी ओमेगा की यह जोड़ी लंबे समय तक साथ नहीं रहने वाली है। ठीक इसी प्रकार, सैंटाना & ऑर्टिज भी एक शानदार टैग टीम है और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह जोड़ी आने वाले समय में जरूर AEW टैग टीम चैपियंस बनेंगी।

Quick Links