#2 अच्छी/बुरी बात: AEW स्टार क्रिस स्टेटलैंडर और गलतियां
इस हफ्ते AEW में क्रिस स्टेटलैंडर की ओर से काफी खराब परफॉर्मेंस देखने को मिला है और न केवल उनका एलियन गिमिक बेकार है बल्कि इस हफ्ते शो में अपने मैच के दौरान वह अपने मूव को सही तरह से अंजाम नहीं दे पाई। उम्मीद है कि AEW डबल और नथिंग पीपीवी में वह ब्रिट बेकर के खिलाफ मैच में दोबारा यह गलती नहीं करना चाहेंगी।
#3 अच्छी/बुरी बात: AEW डायनामाइट का मेन इवेंट
इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉडी ली और क्रिस्टोफर डेनियल्स वर्तमान में बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच तय किया गया तो फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित थे। इस हफ्ते यह मैच हुआ और यह एक ठीक-ठाक मैच था लेकिन यह इस हफ्ते AEW डायनामाइट के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक नहीं है। जॉन मोक्सली के इस मैच के बाद एंट्री लेने के बाद जरूर कुछ उत्सुकता बढ़ी और आपको बता दें मोक्सली ने आते ही ब्रॉडी ली और उनकी टीम पर हमला कर दिया जिससे ब्रॉडी ली और उनकी टीम को वहां से भागना पड़ा।