AEW Dynamite, 15 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

इस हफ्ते हुआ ऑल एलीट रेसलिंग का शो बहुत खास नहीं रहा और यह कहना गलत नहीं होगा कि शो उम्मीद के ऊपर खरा नहीं उतरा। WCW लैजेंड डायमंड डलास पेज ने इस बार AEW में अपना डेब्यू किया। जॉन मोक्सली का भी इस शो में बड़ा मैच देखने को मिला।

इन चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम इस शो में हुई अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

अच्छी बात: इनर सर्किल ने लिया जॉन मोक्सली से बदला

जॉन मोक्सली ने शो के दौरान जो कुछ भी किया, वो काफी शानदार था। उन्होंने इनर सर्किल द्वारा दी गई कार से एंट्री की और बेहतरीन मैच में सैमी गुवेरा को हराया। हालांकि शो की हैडलाइन जैरिको और उनके साथियों ने मोक्सली के ऊपर खतरनाक हमला किया।

हालांकि शो के अंत में जॉन मोक्सली एंबुलेंस में आए और अगले हफ्ते पैक के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बताया। AEW ने अभी तक मोक्सली को बेहतरीन तरीके से बुक किया।

# बुरी बात- दो बड़ी गलतियांं

जिम रॉस के लिए शो इतना शानदार नहीं रहा और उन्होंने MJF का नाम ब्रॉडकास्ट के दौरान दो बार गलत लिया। वो सबसे बड़े अनाउंसर्स में से एक हैं, लेकिन यह शो उनके लिए काफी निराशनक रहा। जिम रॉस के लिए काफी इज्जत हैं, लेकिन उनकी द्वारा की गई गलतियों का जिक्र करना जरूरी था।

#अच्छी बात- मेन इवेंट

मेन इवेंट में डर्बी एलिन और पैक को रखना बेहतरीन था और इन दोनों ने खुद को साबित भी किया। यह शो का सबसे शानदार मैच था और दर्शकों की रुची भी इसमें लगातार बनी हुई थी। आने वाले समय में एलिन सबसे बड़े बेबीफेस बन कते हैं और इसके साथ ही अगले हफ्ते होने वाले पैक vs मोक्सली के लिए दिसचस्पी भी काफी बढ़ गई है।