इस हफ्ते हुआ ऑल एलीट रेसलिंग का शो बहुत खास नहीं रहा और यह कहना गलत नहीं होगा कि शो उम्मीद के ऊपर खरा नहीं उतरा। WCW लैजेंड डायमंड डलास पेज ने इस बार AEW में अपना डेब्यू किया। जॉन मोक्सली का भी इस शो में बड़ा मैच देखने को मिला।इन चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम इस शो में हुई अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।अच्छी बात: इनर सर्किल ने लिया जॉन मोक्सली से बदलाAbsolute disrespect from @JonMoxley driving in the car Inner Circle offered him #AEWDynamite pic.twitter.com/xr7WwqR0jk— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) January 16, 2020जॉन मोक्सली ने शो के दौरान जो कुछ भी किया, वो काफी शानदार था। उन्होंने इनर सर्किल द्वारा दी गई कार से एंट्री की और बेहतरीन मैच में सैमी गुवेरा को हराया। हालांकि शो की हैडलाइन जैरिको और उनके साथियों ने मोक्सली के ऊपर खतरनाक हमला किया।हालांकि शो के अंत में जॉन मोक्सली एंबुलेंस में आए और अगले हफ्ते पैक के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बताया। AEW ने अभी तक मोक्सली को बेहतरीन तरीके से बुक किया।