इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी अच्छा था। इस एपिसोड के दौरान हमें कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इस शो के मेन इवेंट में हुआ जॉन मोक्सली और पैक का मैच देखने लायक था।
इस शो के दौरान कुछ ऐसी चीजें भी हुई जो दर्शकों को पसंद नहीं आई। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इस शो की अच्छी और बुरीं बातों के बारे में।
#1.अच्छी बात: टाइम लिमिट ड्रॉ
इस हफ्ते AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में हुआ जॉन मोक्सली और पैक का मैच काफी शानदार था। देखा जाए तो यह पीपीवी के स्तर का मैच था। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इस मैच का कोई नतीजा न आना। इसका मतलब यह है कि आगे भी इन दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी जारी रहेगी।
हालांकि, मोक्सली यह मैच नहीं जीत पाने के कारण काफी गुस्सा थे और उन्होंने इस कारण मैच खत्म होने के बाद रेफरी को डीडीटी देकर अपना गुस्सा निकाला।
यह देखना काफी रोचक होगा कि आने वाले हफ्तों में यह स्टोरीलाइन कौन सा नया मोड़ लेती है। इस मैच के दौरान पैक ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया। AEW रोस्टर में वह सबसे अच्छे हाई-फ्लायर हैं, फिर भी उन्होंने खतरनाक तरीके से ही मैच लड़ना चुना।
#1.बुरी बात: जैक हेगर का न होना
इस बात को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नही आई है कि जैक हेगर इस हफ्ते के शो में अपने टीम 'द इनर सर्किल के साथ क्यों नहीं थे। यह बात काफी कम लोगों को पता है कि वह बेलाटर में फाइटिंग करते हैं और यह काम अनाउंसर का है कि वह लोगों को इसके बारे में बताये।
जो लोग ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं है उन्हें शायद पता नहीं चल पा रहा होगा कि 'द इनर सर्किल' का महत्वपूर्ण सदस्य क्यों नहीं मौजूद था।
कमेंटेटर्स को हेगर की शो से अनुपस्थिति के बारे में या तो कोई झूठा कारण बता देना चाहिए या फिर उन्हें उनकी अनुपस्थिति के बारे में सच बता देना चाहिए था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं