AEW Dynamite, 8 मई 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो डायनामाइट में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
AEW Dynamite का एपिसोड काफी अच्छा रहा
AEW Dynamite का एपिसोड काफी अच्छा रहा

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का हालिया एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में कई तगड़े मैच देखने को मिले। डबल और नथिंग (Double or Nothing) इवेंट के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ी और बड़े मैच का ऐलान भी देखने को मिला। Dynamite का मैच कार्ड उतना बेहतर नहीं था लेकिन शो बहुत रोचक रहा।

AEW Dynamite में हमेशा की तरह कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। इसी बीच कुछ जगहों पर कंपनी ने अपनी बुकिंग के मामले में निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- AEW Dynamite की अच्छी बात: एडम कोपलैंड और ब्रोडी किंग का मैच

AEW Dynamite के एपिसोड में एडम कोपलैंड इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। WWE दिग्गज का सामना ब्रोडी किंग से TNT चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला। इस मैच में No DQ शर्त थी और उन्होंने इसका बढ़िया तरह से उपयोग किया। इस मैच में दोनों ने शानदार मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया।

बीच में ब्रोडी किंग लहूलुहान भी हो गए। अंत में शानदार स्पॉट देखने को मिला, जहां एडम ने स्पीयर लगाकर ब्रोडी को पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन रखा। यह आसानी से AEW Dynamite का सबसे अच्छा मैच रहा। फैंस जरूर दोनों के बीच आगे भी एक मैच देखना चाहेंगे।

1- बुरी बात: AEW स्टार कैनी ओमेगा का बड़े मैच में शामिल नहीं होना

AEW Dynamite के एपिसोड द्वारा कंपनी ने Double or Nothing के लिए अनार्की ऑफ एरीना मैच का ऐलान किया। कैनी ओमेगा ने अस्पताल से प्रोमो कट करके इस मैच का जिक्र किया और बताया कि वो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बनेंगे। पिछले हफ्ते ही ओमेगा ने वापसी की थी।

फैंस उन्हें दोबारा रिंग में देखने के लिए उत्साहित थे। उनका फिर से चोटिल हो जाना खराब चीज़ रही। इस चीज़ ने सही मायने में कई सारे फैंस को खूब निराश किया। ओमेगा लगातार एक्शन से दूर रहे हैं और लग रहा है कि फैंस का इंतजार अभी ज्यादा लंबा रहने वाला है। Double or Nothing में होने वाले अनार्की ऑफ एरीना मैच में किसी तरह से ओमेगा का दखल जरूर संभव है।

2- अच्छी बात: AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म और सेरेना डीब का सैगमेंट

AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन टोनी स्टॉर्म ने अपने कैरेक्टर वर्क द्वारा लगातार प्रभावित किया है। Dynamite के एपिसोड में उन्होंने यह चीज़ जारी रखी। सेरेना डीब काफी अनुभवी स्टार हैं और उन्होंने स्टेज एरिया पर हुए इंटरव्यू में अपनी प्रोमो स्किल्स दिखाई।

इस सैगमेंट में टोनी स्टॉर्म ने दखल दिया और दोनों के बीच बहस देखने को मिली। हमेशा की तरह टोनी ने माइंडगेम्स खेलकर सेरेना पर हमला करने की कोशिश की लेकिन इस बार उन्हें सफलता नहीं मिली। डीब ने ही चैंपियन पर हमला किया। साफ तौर पर सेरेना ने लंबे समय में वापसी करने के बाद आखिर फैंस का ध्यान खींचा है।

2- बुरी बात: AEW स्टार ब्रायन केज का अपने साथी स्वर्व स्ट्रिकलैंड को बेवजह धोखा देना

AEW Dynamite के एपिसोड में एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। स्वर्व स्ट्रिकलैंड काफी समय से ब्रायन केज और एम्बेसी के साथ काम कर रहे थे। उनके फैक्शन का नाम मोगुल एम्बेसी था। पिछले हफ्ते क्रिश्चियन केज और उनके साथियों ने मिलकर स्ट्रिकलैंड पर हमला किया था।

इस हफ्ते स्वर्व अपने साथियों को बैकअप के लिए लेकर आए। अचानक ब्रायन केज और अन्य साथियों ने मिलकर स्ट्रिकलैंड को धोखा देते हुए उनकी हालत खराब की। ब्रायन ने क्रिश्चियन से हाथ मिलाया। यह चीज़ एकदम समझ में नहीं आई। अचानक ब्रायन और अन्य साथियों का अपने दोस्त को धोखा देना काफी खराब चीज़ रही। AEW का यह बुकिंग निर्णय खराब रहा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now