AEW Dynamite, 11 मार्च 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

AEW डायनामाइट का एपिसोड
AEW डायनामाइट का एपिसोड

#2 अच्छी बात: 6 मैन टैग टीम मैच

AEW की ताकत उनका टैग टीम डिवीज़न है और यह बात आज डायनामाइट में भी साबित हुई। AEW ने कुछ अच्छे टैग टीम मैच तय किये थे लेकिन उनमें सबसे अच्छा 6 मैन टैग मैच था।

प्राइवेट पार्टी और जोई जनेला ने द डैथ ट्रायएंगल के खिलाफ मैच लड़ा था और यह मनोरंजक साबित हुआ। मुकाबले में कई सारे बढ़िया मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले और इस वजह से यह सबसे बढ़िया मैच बन गया।

#2 बुरी बात: लैंस आर्चर और जैक रॉबर्ट्स

पिछले हफ्ते जैक रॉबर्ट्स ने डेब्यू करने के साथ बताया था कि वह अपना एक क्लाइंट लेकर आएंगे। इसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि आखिर यह दिग्गज किस स्टार को मैनेज करेंगे।

AEW के एपिसोड में पता चला कि जैक रॉबर्ट्स अब लैंस आर्चर के मैनेजर का किरदार निभाएंगे। यह चीज़ कुछ फैंस को पसंद आएगी लेकिन वह इसके बजाय किसी उभरते हुए स्टार को आगे ला सकते थे।

ये भी पढ़ें- AEW Dynamite रिजल्ट्स: 11 मार्च 2020, लहूलुहान हुआ फेमस सुपरस्टार

Quick Links