AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का खास ब्लड एंड गट्स एपिसोड बढ़िया था। इस शो में सिर्फ 4 मैच देखने को मिले। एक बड़ा टाइटल चेंज हुआ। मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल मचा और संभावित तौर पर AEW की ओर से साल का सबसे अच्छा मैच भी देखने को मिल गया। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों को लेकर बात करेंगे।
- AEW Dynamite में हुक vs जंगल बॉय (FTW चैंपियनशिप)
यह चैंपियनशिप मैच काफी शानदार साबित हुआ। दोनों ने कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। अंतिम समय में रेफरी घायल हो गए। इसी बीच हुक ने टैज़-प्लेक्स लगाकर पिन किया। हालांकि, रेफरी चोटिल होने के कारण पिन नहीं कर पाए। जंगल बॉय ने चैंपियनशिप से हुक पर हमला किया और फिर पिन किया। जंगल बॉय चीटिंग से चैंपियनशिप जीत गए।
नतीजा: जंगल बॉय नए FTW चैंपियन बन गए
क्रिस जैरिको और डॉन कैलिस की बैकस्टेज एक सीक्रेट मीटिंग चल रही थी। जब बैकस्टेज इंटरव्यूअर को कैलिस ने देखा, तो उन्हें मजबूरन भागना पड़ा। बाद में जब इंटरव्यू हुआ, तो कैलिस और जैरिको ने कोई जवाब नहीं दिया।
एडम कोल और MJF का एक सैगमेंट देखने को मिला और दोनों के बीच पहले के मुकाबले तालमेल में सुधार दिख रहा था।
- ब्रिट बेकर vs कायला स्पार्क्स
मैच की शुरुआत में ही ब्रिट बेकर ने कायला स्पार्क्स के लैरिएट से खुद को बचाया। उन्होंने स्लिंग ब्लेड मूव लगाया और फिर नेकब्रेकर दिया। ब्रिट ने कायला को लॉकजॉ में फंसाया और इसपर उन्होंने हार मान ली।
नतीजा: ब्रिट बेकर की जीत हुई
बैकस्टेज MJF और एडम कोल का इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। बाद में दोनों ने एक-जैसे कपड़े पहने। कोल ने बताया कि MJF के लिए एक और सरप्राइज है। वो इसे बाद में बताएंगे।
- MJF और एडम कोल vs सैमी गुवेरा और डेनियल गार्सिया (ब्लाइंड एलिमिनेटर टैग टीम टूर्नामेंट फाइनल्स)
यह मैच तगड़ा रहा और चारों स्टार्स ने मिलकर इसे खास बनाया। सैमी गुवेरा और डेनियल गार्सिया ने अच्छा तालमेल दिखाया। अंत में MJF और एडम कोल ने मिलकर डेनियल गार्सिया पर डबल क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। MJF ने पिन करके टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद एडम कोल ने MJF की AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने हाथ में ले ली। दोनों के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिली। AEW टैग टीम चैंपियंस FTR ने आकर दोनों को कंफ्रंट किया।
नतीजा: MJF और एडम कोल की जीत हुई
बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी, डार्बी एलिन, निक वैन और क्रिस स्टेटलैंडर का इंटरव्यू देखने को मिला। सभी ने अपनी-अपनी स्टोरीलाइन को हाइप किया।
- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब, पैक और कोनोसुके ताकेशिता vs गोल्डन एलीट (ब्लड एंड गट्स मैच)
BCC के क्लॉडियो कास्टगनोली और गोल्डन एलीट के पास कैनी ओमेगा ने मैच की शुरुआत की। बाद में पैक, हैंगमैन पेज, जॉन मोक्सली, निक जैक्सन, व्हीलर यूटा, मैट जैक्सन, कोनोसुके ताकेशिता और कोटा ईबुशी ने एक-एक करके एंट्री की। मैच काफी ज्यादा लंबा चला। पूर्व WWE स्टार जॉन मोक्सली और व्हीलर यूटा मैच के दौरान खून से लथपथ हो गए थे। अंत में द एलीट ने मिलकर व्हीलर यूटा पर स्टील चेन द्वारा सबमिशन लगाया और हथकड़ी से बंधे जॉन मोक्सली अपने साथी को दर्द में नहीं देख पाए। इसी कारण उन्होंने हार मान ली।
नतीजा: गोल्डन एलीट की जीत हुई
इस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत हुआ।
