#4 एडम पेज बनाम पैक (नेविल)
एडम पेज एक ऐसे रेसलर हैं जिनको लेकर फैंस की राय सिर्फ तब बदली जब ये पहले शो का हिस्सा बने। इन्होने शो के दौरान अच्छा एक्शन किया और बाद में इनके प्रोमो ने फैंस को इनका मुरीद बना दिया। पैक (नेविल) की एंट्री कंपनी में पिछले शो के दौरान हुई थी जब एक चोट की वजह से जॉन मोक्सली चोटिल हो गए थे। इन दोनों के बीच की लड़ाई को फैंस काफी पसंद करेंगे लेकिन अगला नाम भी काफी बड़ा है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw के नए कमेंटेटर्स से जुड़ी दिलचस्प बातें
#3 कोडी रोड्स बनाम सैमी गुवेरा
कंपनी के एक्जेक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और सैमी गुवेरा के बीच की लड़ाई ना सिर्फ एक्शन बल्कि रोमांच से भरी होगी। इस बात में दोराय नहीं है कि कोडी ने हमेशा ही अच्छा काम किया है। एक नई शुरुआत करने वाले कोडी इस समय रेसलिंग जगत में धमाल मचा रहे हैं। ये देखना होगा कि क्या वो ऐसा ही एक्शन बरकरार रखेंगे या नहीं।
Published 02 Oct 2019, 17:20 IST