AEW Dynamite Results (2 April 2025): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड एकदम जबरदस्त रहा। शो में कुछ तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले। AEW ने अपने अगले इवेंट Dynasty को हाइप करने की पूरी कोशिश की। शो के दौरान WWE दिग्गज ऐज उर्फ कोप (Edge aka Cope) भी लड़ते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही स्वर्व स्ट्रिकलैंड पूरे शो में चर्चा का विषय रहे। जॉन मोक्सली को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर यह एपिसोड शुरुआत से लेकर अंत तक मनोरंजक रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
AEW Dynamite रिजल्ट्स
- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और विलो नाईटइंगेल ने मिक्स्ड टोर्नेडो टैग टीम मैच में जॉन मोक्सली और मरीना शफीर को करारी हार थमाई। मैच के बाद जॉन ने गुस्से में विमेंस स्टार विलो पर अटैक किया और डीडीटी दिया। स्वर्व और डॉक्टर्स ने आकर उन्हें चेक किया। विलो की गर्दन में पहले से ही समस्या रही है। उनका हाल बेहाल हो गया।
- बैकस्टेज FTR ने AEW Dynasty पर फोकस करने की बात कही। कैश व्हीलर ने कहा कि वो इस इवेंट के बाद डैक्स हार्वुड से कुछ जरुरी बात करेंगे।
- टोनी स्टॉर्म ने सिंगल्स मैच में पिनेलोप फोर्ड का सामना किया और उन्हें हरा दिया। मैच के बाद स्टेज पर मेगन बैन आईं और उनका टोनी के साथ स्टेयरडाउन हुआ। दोनों के बीच AEW Dynasty में मैच होगा।
- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने बैकस्टेज विलो नाईटइंगेल को चेक किया और फिर जॉन मोक्सली को धमकी दी। वो बेहद गुस्से में दिखाई दिए।
- हर्ट सिंडिकेट और MJF का सैगमेंट देखने को मिला। यहां से बॉबी लैश्ले ने कहा कि MJF को अगर उनके फैक्शन में जुड़ना है, तो खुद को साबित करना होगा। MJF इस चुनौती के लिए मान गए। यह सैगमेंट काफी अच्छा रहा।
- बिग बिल और ब्रायन कीथ ने लोकल स्टार्स को काफी आसानी से हरा दिया। मैच के बाद रिंगसाइड पर मौजूद हर्ट सिंडिकेट को बिल और कीथ ने धमकी दी। उन्होंने AEW Dynasty में टैग टीम टाइटल मैच की मांग की।
- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि AEW Collision में मर्सेडीज़ मोने और हार्ली कैमरन मिलकर टैग टीम मैच में अथीना और जूलिया हार्ट का सामना करेंगी।
- केविन नाइट और विल ऑस्प्रे ने टैग टीम मैच में ली जॉनसन और ब्लैक क्रिश्चियन को हराया। मैच के बाद इंटरव्यूअर टोनी शैवोनी ने बताया कि नाइट और विल के बीच AEW Dynasty में ओवेन हार्ट कप से जुड़ा मैच होगा।
- बैकस्टेज समोआ जो ने बताया कि वो और उनके साथी AEW Dynasty में होने वाली चीजों पर नज़र रखेंगे।
- ब्रोडी किंग और लांस आर्चर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह काफी ब्रूटल रहा और अंत में ब्रोडी ने लैरिएट लगाकर जीत दर्ज की।
- WWE दिग्गज कोप उर्फ ऐज ने सिंगल्स मैच में क्लॉडियो कास्टगनोली का सामना किया। अंत में रेफरी का ध्यान रिंग में नहीं था और कोप ने फायदा उठाकर क्लॉडियो को लो ब्लो दिया और पिन करके चीटिंग से जीत दर्ज की। यह एकदम शॉकिंग चीज रही। हालांकि, कास्टगनोली ने पहले चीटिंग का प्रयास किया था लेकिन वो सफल नहीं हुए थे।
- बैकस्टेज स्वर्व स्ट्रिकलैंड विलो नाईटइंगेल की स्थिति को लेकर परेशान थे। बाद में हैंगमैन पेज ने आकर स्वर्व से उनकी दुश्मनी को लेकर बहस की। पेज के जाने के बाद स्ट्रिकलैंड पर डेथ राइडर्स ने अटैक किया। वो स्वर्व को रिंग में लेकर आए और इसी बीच क्लॉडियो कास्टगनोली ने उन्हें ग्लास पर पावरबॉम्ब दे दिया। इसके बावजूद स्वर्व खड़े हो गए और यह देखकर जॉन मोक्सली एकदम हैरान रह गए।
इस तरह से AEW Dynamite का अंत देखने को मिला।