WWE न्यूज़: लगातार तीसरे हफ्ते AEW ने WWE को पछाड़ा

जॉन मोक्सली ने अपने साथी पैक पर ही अटैक कर दिया था
जॉन मोक्सली ने अपने साथी पैक पर ही अटैक कर दिया था

AEW डायनामाइट के प्रीमियर के बाद से उनके और WWE NXT के बीच रेटिंग का वॉर चल रहा है। इस हफ्ते भी दोनों शो की रेटिंग आ गई है। जिसमे एक बार फिर से AEW डायनामाइट ने बाजी मार ली है। AEW डायनामाइट की व्यूअरशिप 1.014 मिलियन रही है। वहीं, NXT ने सिर्फ 712,000 व्यूअरशिप हासिल की है।

इस हफ्ते NXT शो के मेन इवेंट में पीट डन का सामना डेमियन प्रीस्ट से हुआ था। इस मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट ने सबको हैरान करते हुए जीत हासिल की थी। वहीं उनके अलावा शो में टॉमैसो सिएम्पा ने भी करीब एक साल बाद रिंग में वापसी की थी। अपने कमबैक मैच में उन्होंने एंगल गार्जा को हराया। जबकि फिन बैलर ने भी बैकस्टेज प्रोमो में इस बात की घोषणा की है कि वो अगले हफ्ते रिंग में वापसी करेंगे।

ये भी पढ़े: ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी है

वहीं, अगर AEW डायनामाइट की बात करें तो इस बार शो में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट में हुआ था। इस मैच में क्रिस जैरिको का समाना डार्बी एलिन से हुआ था। जिसमें जैरिको ने जीत हासिल की थी। उनके अलावा शो में जॉन मोक्सली और पैक का सामना कैनी ओमेगा और 'हैंगमैन' एडम पेज से हुआ था। इस मुकाबले में कैनी ओमेगा और पेज ने जीत हासिल की थी।

youtube-cover

NXT की व्यूअरशिप

18 सितंबर एपिसोड: 1.179 मिलियन

25 सितंबर एपिसोड: 1.006 मिलियन

2 अक्टूबर एपिसोड: 891,000 (सीज़न प्रीमियर)

9 अक्टूबर एपिसोड: 790,000

16 अक्टूबर एपिसोड: 712,000

AEW डायनामाइट की व्यूअरशिप

2 अक्टूबर एपिसोड: 1.409 मिलियन

9 अक्टूबर एपिसोड: 1.018 मिलियन

16 अक्टूबर एपिसोड: 1.014 मिलियन

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now