जॉन मोक्सली (Jon Moxley) अगले हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड में व्हीलर यूटा का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, इस मैच की घोषणा इस हफ्ते AEW Rampage के एपिसोड के दौरान हुई थी। जॉन मोक्सली ने अपना आखिरी मैच GCW Fight Club में निक गेज के खिलाफ लड़ा था और यह डेथ मैच था।B Mack@MILANO_MOBBBBConfirmed: Tomorrow Night on #AEWDynamite Jon Moxley battles Wheeler YUTA8:19 AM · Oct 16, 2021181Confirmed: Tomorrow Night on #AEWDynamite Jon Moxley battles Wheeler YUTA https://t.co/NInVtQnhLUजॉन मोक्सली ने 9 अक्टूबर को गेज के खिलाफ अपनी GCW वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की थी। WWE हॉल ऑफ फेमर और हार्डकोर लैजेंड मिक फोली इस मैच के स्पेशल एनाउंसर थे। इस मैच की शुरूआत में MDK गैंग लीडर ने मोक्सली के सिर पर कई लाइट ट्यूब तोड़ दिए थे। इस मैच में काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिला था और अंत में मोक्सली किसी तरह अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।AEW Dynamite के लिए कई मैचों की घोषणा की जा चुकी हैAll Elite Wrestling@AEWFresh off his dramatic return & #CasinoLadderMatch win, we’ll hear from the new No. 1 contender @theAdamPage LIVE from Miami TOMORROW on #AEWDynamite at 8/7c on @tntdrama! With only 1 singles loss in 2021, what will Hangman have to say looking ahead to his #AEW World Title match?8:59 AM · Oct 16, 20211984346Fresh off his dramatic return & #CasinoLadderMatch win, we’ll hear from the new No. 1 contender @theAdamPage LIVE from Miami TOMORROW on #AEWDynamite at 8/7c on @tntdrama! With only 1 singles loss in 2021, what will Hangman have to say looking ahead to his #AEW World Title match? https://t.co/35RcGbxAQvअगले हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड के लिए जॉन मोक्सली vs व्हीलर यूटा के मैच के अलावा भी कई मैचों और सैगमेंट्स की घोषणा की जा चुकी है। बता दें, न्यू नंबर वन कंटेंडर 'हैंगमैन' एडम पेज अगले हफ्ते के शो के दौरान AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बात करने वाले हैं।इसके अलावा वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट के ब्रैकेट्स की भी घोषणा इसी शो के दौरान होगी। वहीं, पूर्व इम्पैक्ट नॉकआउट्स टैग टीम चैंपियन कियरा होगन, पेनलोप फोर्ड के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगी। साथ ही, मलाकाई ब्लैक, डेंट मार्टिन का सामना करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा AEW टैग टीम चैंपियंस लूचा ब्रदर्स अपनी AAA टैग टीम चैंपियनशिप, एंड्राडे एल इडोलो द्वारा चुने गए दो मास्क्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।वहीं, डेनियल ब्रायन (ब्रायन डेनियलसन), पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन बॉबी फिश के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। बता दें, जॉन मोक्सली और व्हीलर यूटा के खिलाफ मैच में द बेस्ट फ्रेंड्स रिंगसाइड पर मौजूद रहने वाले हैं।