AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी अच्छा रहा। पिछले हफ्ते के मुकाबले AEW ने थोड़ा सुधार किया। जॉन मोक्सली शो का हिस्सा नहीं थे और इसने प्रशंसकों को मुख्य रूप से निराश किया। खैर, आइए नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- AEW की शुरुआत में क्रिश्चियन केज ने एंजलिको को जबरदस्त मैच में हराया। मैच के बाद जैक इवांस ने क्रिश्चियन पर हमला किया। मैट हार्डी ने आकर क्रिश्चियन पर ट्विस्ट ऑफ फेड लगाया। जंगल बॉय ने आकर उन्हें रोका।It's all about the money 💸 #AEWDynamite pic.twitter.com/mQdRN7ezRg— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) June 12, 2021- आर्न एंडरसन के बेटे ब्रॉक एंडरसन का डेब्यू देखने को मिला। कोडी ने ब्रॉक की तारीफ करते हुए बताया कि वो भविष्य के टॉप स्टार बन सकते हैं। अगले हफ्ते कोडी रोड्स और ब्रॉक एंडरसन टैग टीम मैच लड़ेंगे। क्यूटी मार्शल ने आकर उनकी बेइज्जती की और आर्न पर हमला किया लेकिन ब्रॉक ने मार्शल की बुरी हालत कर दी। रेफरी ने आकर उन्हें छुड़ाया।- एडी किंग्सटन, पैक और पेंटा ने यंग बक्स और ब्रेंडन कटलर को जबरदस्त टैग टीम मैच में हराकर अहम जीत दर्ज की। यंग बक्स ने मैच के बाद एडी और पेंटा पर हमला किया और गुड ब्रदर्स ने आकर भी बेबीफेस सुपरस्टार्स पर अटैक किया। फ्रैंकी कज़ारियन ने आकर एडी समेत अन्य साथियों की मदद की।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी- द पिनेकल ने AEW डायनामाइट में प्रोमो कट करते हुए इनर सर्कल से मिली हार को लेकर बात की। क्रिस जैरिको बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दिए। वो पिनेकल की लिमो के पास थे। इनर सर्कल के सभी सदस्यों ने मिलकर लिमो को तबाह कर दिया।- द स्टिंग और डार्बी एलिन का बैकस्टेज प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान डार्बी ने स्टिंग को अगले हफ्ते घर बैठने के लिए कहा क्योंकि वो ईथन पेज और स्कॉर्पियो स्काई का हैंडीकैप मैच में सामना करेंगे।. @DarbyAllin makes a shocking and possibly dangerous pick to replace @Sting when he faces @ScorpioSky and @OfficialEGO next week on #AEWDynamiteTune into @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite! pic.twitter.com/CZPkrXXR8C— All Elite Wrestling (@AEW) June 12, 2021- मिरो ने ईविल उनो को हराकर अपनी TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।- कैनी ओमेगा ने जंगल बॉय के बारे में बात करते हुए उन्हें रिंग में बुलाया। जंगल बॉय ने एंट्री की लेकिन कैनी ने उनकी बेइज्जती की। बाद में जंगल बॉय ने ओमेगा पर जबरदस्त हमला किया लेकिन यंग बक्स ने एंट्री की और इस वजह से उन्हें AEW वर्ल्ड चैंपियन को छोड़ना पड़ा।- जेड कार्गिल और उनके मैनेजर मार्क स्टर्लिंग का सैगमेंट देखने को मिला। मार्क ने अपनी क्लाइंट की काफी तारीफें की।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी- लैंस आर्चर ने काफी छोटे मैच में चैंडलर हॉपकिंस को हरा दिया।- नायला रोज ने लायला हिर्स्च को एक सिंगल्स मैच में हराकर अहम जीत दर्ज की।- हैंगमैन पेज और 10 ने मिलकर ब्रायन केज और पावरहाउस हॉब्स को टैग टीम मैच में हराया। मैच में इंटरफेरेंस हुई थी लेकिन इससे मुकाबले में कोई फर्क नहीं पड़ा।#Hangman @theAdamPage and #DarkOrder's 10 pick up a hard fought win over #TeamTaz TONIGHT on Friday Night #AEWDynamite pic.twitter.com/pxfobcHmK3— All Elite Wrestling (@AEW) June 12, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट का अंत हुआ।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!