AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। इस शो के दौरान सीएम पंक (CM Punk), जैफ हार्डी (Jeff Hardy) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।AEW Dynamite की शुरुआत में एडम कोल vs डैक्स हार्वुड- ओवन हार्ट टूर्नामेंट के पहले राउंड में एडम कोल और डैक्स हार्वुड का आमना-सामना हुआ। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और रिंग के अंदर-बाहर दोनों जगह भरपूर एक्शन देखने को मिला। अंत में, एडम कोल ने डैक्स हार्वुड को शार्पशूटर मूव में जकड़ते हुए उन्हें टैप आउट करा दिया था।नतीजा: एडम कोल ने डैक्स हार्वुड को हराया।All Elite Wrestling@AEWAnd @adamcolepro gets the victory with the Sharpshooter! He advances to face the winner of @DarbyAllin and @JEFFHARDYBRAND in the #OwenHart Foundation Tournament! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!476140And @adamcolepro gets the victory with the Sharpshooter! He advances to face the winner of @DarbyAllin and @JEFFHARDYBRAND in the #OwenHart Foundation Tournament! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/CLRkRoHBwbसीएम पंक vs जॉन सिल्वर- सीएम पंक का जॉन सिल्वर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में पंक को जॉन सिल्वर से थोड़ी टक्कर जरूर मिली और वो पंक को हराने के करीब भी आ गए थे। वहीं, अंत में पंक का कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हैंगमैन पेज के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला। इसके बाद सीएम पंक ने जॉन सिल्वर को हैंगमैन पेज का फिनिशर बकशॉट लैरिएट देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: सीएम पंक ने जॉन सिल्वर को हराया।All Elite Wrestling@AEWThat can't feel good for @CMPunk! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!27384That can't feel good for @CMPunk! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/s6g9SDhI8D- मैच के बाद सीएम पंक और AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज आमने-सामने आए और पंक ने दावा किया कि वो पेज का भी जॉन सिल्वर जैसा ही बुरा हाल करने वाले हैं।- बैकस्टेज ब्रिट बेकर ने जेमी हेय्टर के टोनी स्टॉर्म के खिलाफ मैच को हाइप किया।डैनहाउसेन vs टोनी नीज- मैच शुरू होने के बाद डैनहाउसेन ने टोनी नीज को श्राप देना चाहा लेकिन मार्क स्टर्लिंग ने उनका ध्यान भटकाया। इसका फायदा टोनी नीज को हुआ और वो डैनहाउसेन को आसानी से हराने में कामयाब रहे।नतीजा: टोनी नीज ने डैनहाउसेन को हराया।All Elite Wrestling@AEWAnd just like that, the #PremierAthlete @TonyNese spoils the in-ring debut of @DanhausenAD without even breaking a sweat! It’s #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork!631118And just like that, the #PremierAthlete @TonyNese spoils the in-ring debut of @DanhausenAD without even breaking a sweat! It’s #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/1Uwoa6Icm6- मैच के बाद भी नीज ने डैनहाउसेन पर हमला करना जारी रखा लेकिन तभी हुक रिंग में आ गए। हुक के आने के बाद टोनी और मार्क स्टर्लिंग रिंग के बाहर चले गए। इसके बाद हुक ने डैनहाउसेन से हाथ मिलाते हुए उनसे दोस्ती कर ली।All Elite Wrestling@AEW#HOOKHausen?!? Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!3933674#HOOKHausen?!? Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/sAxhOzYEAVAEW Dynamite में MJF-वार्डलॉ का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट - इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान MJF ने वार्डलॉ पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें पहले शॉन स्पीयर्स के खिलाफ स्टील केज मैच लड़ना होगा और इस मैच के गेस्ट रेफरी खुद MJF होंगे। MJF ने कहा कि अगर वो मैच हार जाते हैं तो वो AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन कर पाएंगे। वॉर्डलॉ के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी इसलिए वो Double or Nothing में MJF के खिलाफ होने जा रहे मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर सकते थे। इसके बाद जब वार्डलॉ की हथकड़ी खोली गई तो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों पर जबरदस्त हमला करते हुए बवाल मचा दिया।All Elite Wrestling@AEW.@RealWardlow imposing his will on the #AEW Security as @The_MJF cowers behind @ShawnSpears! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork!666174.@RealWardlow imposing his will on the #AEW Security as @The_MJF cowers behind @ShawnSpears! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/TlQ0QQMcDZरिकी स्टार्क्स vs जंगल बॉय (FTW चैंपियनशिप मैच)- रिकी स्टार्क्स का जंगल बॉय के खिलाफ मैच देखने को मिला और इस मैच में रिकी स्टार्क्स को जंगल बॉय से काफी टक्कर मिल रही थी। यही नहीं, जंगल बॉय ने रिकी स्टार्क्स के कई बड़े मूव्स को काउंटर भी कर दिया था। मैच के अंत में सर्व स्ट्रीकलैंड के रिंग में आने से रेफरी का ध्यान भटक गया था। इसका फायदा उठाकर रिकी ने जंगल बॉय को अपना फिनिशिंग मूव देते हुए मैच जीत लिया।All Elite Wrestling@AEWPin-point accuracy with the spear by @starkmanjones! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!21966Pin-point accuracy with the spear by @starkmanjones! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/49YG68ALVxनतीजा: रिकी स्टार्क्स ने जंगल बॉय को हराया।- मैच के बाद कीथ ली और पावरहाउस हॉब्स नजर आए और उन्होंने AEW टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने के संकेत दिए। वहीं, जंगल बॉय काफी उदास थे और क्रिश्चियन केज उन्हें हिम्मत दे रहे थे।- AEW Dynamite में Jericho Appreciation Society का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान जॉन मोक्सली ने दखल दिया और जल्द ही, ब्रायन डेनियलसन, व्हीलर यूटा, विलियम रीगल भी नजर आए। इसके बाद एडी किंग्सटन और प्राउड & पावरफुल भी नजर आए। जल्द ही, इन सभी सुपरस्टार्स का Jericho Appreciation Society के साथ जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।टोनी स्टॉर्म vs जेमी हेय्टर- टोनी स्टॉर्म vs जेमी हेय्टर का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी और जेमी हेय्टर मैच में टोनी पर दबदबा बनाते हुए भी दिखाई दी थीं। हालांकि, अंत में टोनी स्टॉर्म ने जेमी हेय्टर को स्टॉर्म जीरो देने के बाद उन्हें पिन करते हुए ओवन हार्ट फाउंडशेन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया।नतीजा: टोनी स्टॉर्म ने जेमी हेय्टर को हराया।All Elite Wrestling@AEWAnd #ToniStorm advances into the semifinals of the #OwenHart Foundation Women's Tournament! Watch #AEWDynamite on @TBSNetwork right now!770174And #ToniStorm advances into the semifinals of the #OwenHart Foundation Women's Tournament! Watch #AEWDynamite on @TBSNetwork right now! https://t.co/37oJJX5a1t- बैकस्टेज सैमी गुवेरा और टे कॉन्टी ने फ्रैंकी कजारियन के इंटरव्यू में दखल डाला और उन्हें TNT चैंपियन स्कॉर्पियो स्काई से दूर रहने को कहा।AEW Dynamite के मेन इवेंट में जैफ हार्डी vs डार्बी एलिन- AEW Dynamite के मेन इवेंट में जैफ हार्डी vs डार्बी एलिन का मैच देखने को मिला। इस मैच के शुरू होने के तुरंत बाद ही डार्बी एलिन ने जैफ हार्डी पर हमला कर दिया। इसके बाद मैच के दौरान ये दोनों ही सुपरस्टार्स कई मौकों पर हाई फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल करके अपने प्रतिद्वंदी पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, जैफ हार्डी ने डार्बी एलिन को रोलअप करके मैच जीतते हुए ओवन हार्ट फाउंडशेन टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना ली।नतीजा: जैफ हार्डी ने डार्बी एलिन को हराया।All Elite Wrestling@AEWAnd @JEFFHARDYBRAND counters the Coffin Drop into the victory! He advances in the #OwenHart Foundation Men's Tournament and will face @adamcolepro next Wednesday at #AEWDynamite on #WildCardWednesday! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork!1391270And @JEFFHARDYBRAND counters the Coffin Drop into the victory! He advances in the #OwenHart Foundation Men's Tournament and will face @adamcolepro next Wednesday at #AEWDynamite on #WildCardWednesday! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/wJCXQTnNll- इस तरह AEW Dynamite के एक और एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।