AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया था। फुल गियर के जबरदस्त पीपीवी के बाद एक अच्छे शो की उम्मीद थी। मैचों के हिसाब से AEW ने बढ़िया काम किया।AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- ब्रायन केज ने एक जबरदस्त मुकाबले में मैट सिडल को हराया। मैट सिडल ने जरूर ही इस मैच द्वारा फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मैच के बाद रिकी स्टार्क्स ने माइक लिया और डार्बी एलिन को चेतावनी दी।- कोडी रोड्स ने प्रोमो कट किया और यहां जेड कार्गिल ने एंट्री की। उन्होंने बताया कि शैक नाम का सुपरस्टार AEW के लिए तैयार है। इस दौरान ब्रैंडी रोड्स भी वहां आयी। खैर, टीम टैज ने आकर कोडी पर हमला किया। डार्बी एलिन उन्हें बचाने के लिए आए।- जॉन मोक्सली का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने अपने नए चैलेंजर कैनी ओमेगा के बारे में बात की।When @JonMoxley gets on the mic, you listen. Especially you, @KennyOmegamanX 👀 #AEWDynamite pic.twitter.com/C8ayp3NYdc— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) November 12, 2020- नेचुरल नाईटमेयर्स ने बंकहाउस मैच में बुचर एंड ब्लेड को पराजित किया और बड़ी जीत दर्ज की।- MJF और वार्डलॉ आधिकारिक रूप से इनर सर्कल के सदस्य बन गए। उन्होंने क्रिस जैरिको को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने इनर सर्कल के सभी सदस्यों के लिए एक ट्रिप भी प्लान की।- शॉन स्पीयर्स ने एक सिंगल्स मैच में स्कॉर्पियो स्काई को हराया।- कैनी ओमेगा का भी पार्किंग एरिया में इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो मोक्सली को इस बार जरूर हराएंगे।- टे कोंटी ने रेड वेल्वेट को एक जबरदस्त मुकाबले में हरा दिया।- बैकस्टेज इनर सर्कल का सैगमेंट देखने को मिला जहां MJF ने सैमी गुवेरा को भी टिकट दी। उन्होंने गुवेरा को बीच पर भेज दिया था और ये काफी मजेदार चीज़ रही।- एडी किंग्सटन का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने बताया कि वो अभी भी AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे।- पेंटा एल जीरो एम ने अपने भाई रे फीनिक्स को एक शानदार मैच में हराया। एडी ने रिंग में आकर पेंटा के साथ सेलिब्रेट किया और उन्होंने रे को बाहर करके पेंटा को कहा कि अब उन्हें फीनिक्स की कोई जरूरत नहीं है। यहां PAC का चौंकाने वाला रिटर्न देखने को मिला और उन्होंने किंग्सटन के लिए प्रोमो कट किया। वो एडी पर हमला करने वाले थे लेकिन AEW ऑफिशियल्स ने उन्हें रोका।.@ReyFenixMX is on a different level.WATCH #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/89z7C32xTW— All Elite Wrestling (@AEW) November 12, 2020इस तरह से AEW डायनामाइट का अंत हुआ।