AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। शुरुआत ही जबरदस्त मैच से हुई थी वहीं अंत में एक बड़ा हील टर्न हुआ। आइए AEW डायनामाइट के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- यंग बक्स ने एक नॉन-टाइटल टैग टीम मैच में टॉप फ्लाइट को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। खैर, टीम टॉप फ्लाइट ने अपने डेब्यू पर सबको प्रभावित किया। - इनर सर्कल का वेगस टूर देखने को मिला। इस दौरान वो काफी आनंद उठा रहे थे और WCW दिग्गज कोनन भी नजर आए। इसके अलावा दूसरे पार्ट में पूर्व WWE स्टार हॉर्न्सवोगल देखने को मिले। "There's no such thing as Dragons, @Konnan5150" - @IAmJericho.Pt1 of the Inner Circle's trip to Vegas started to get interesting...Pt2 coming later in the night!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama.cc: @CromwellVegas @CaesarsPalace pic.twitter.com/QzPNhFtJBu— All Elite Wrestling (@AEW) November 19, 2020- AEW चैंपियन जॉन मोक्सली ने अपना प्रोमो कट किया और कैनी ओमेगा के बारे में बात की। खैर. इस दौरान पता चला कि उनकी पत्नी रैने यंग प्रेग्नेंट है। - ऑरेंज कैसिडी ने किप सेबियन को एक जबरदस्त मुकाबले में पराजित किया। मैच के बाद मिरो ने आकर कैसिडी पर हमला किया और उन्हें बचाने के लिए बेस्ट फ्रेंड्स ने एंट्री की। - कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलने वाली थी। कैनी ओमेगा ने एंट्री की और जॉन मोक्सली का गाना बजा लेकिन वो नजर नहीं आए। बैकस्टेज देखा गया कि मोक्सली पर पहले ही कोई हमला कर चुका है। इसके बाद कैनी ने अपनी ओर से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। .@JonMoxley laid out backstage. However, @kennyomegamanx has signed the contract and is ready for Dec 2nd for the AEW World Championship Match.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our Intl fans. pic.twitter.com/YCxIgUDzgG— All Elite Wrestling (@AEW) November 19, 2020- पैक ने काफी आसानी से एक जबरदस्त मुकाबले में द ब्लेड को हरा दिया। मैच के बाद पैक ने एडी किंग्सटन को चेतावनी दी लेकिन बुचर ने पीछे से उनपर हमला किया। रे फीनिक्स ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की और इसके बाद पेंटा ने आकर अपने भाई और पूर्व साथी पैक को बचाया। - सेरेना डीब ने थंडर रोज़ा को NWA विमेंस चैंपियनशिप मैच में हराया। मैच के बाद थंडर रोज़ा ने ब्रिट बेकर पर हमला किया। रेफरी ने दोनों को अलग किया। - ब्रायन केज और रिकी स्टार्क्स ने एक शानदार टैग टीम मुकाबले में कोडी रोड्स और डार्बी एलिन को हराया। मैच के बाद भी उन्होंने हमला जारी रखा जिसके बाद विल हॉब्स ने एंट्री की और उनपर हमला किया। साथ ही उन्होंने FTW टाइटल को उठाया और लग रहा था कि वो ब्रायन केज को चुनौती दे रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने इस बेल्ट से कोडी पर हमला किया। ये एक बड़ा हील टर्न था। .@MrGMSI_BCage & @starkmanjones are making sure that Cody doesn't make the tag!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our Intl fans. pic.twitter.com/51kgLXcuZZ— All Elite Wrestling (@AEW) November 19, 2020इस तरह से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत हुआ।